☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. Trending

सिर्फ 48 घंटे के आंदोलन में Gen-Z ने ध्वस्त किया नेपाल, PM-मंत्री देश छोड़कर भागे, क्या इतना कमजोर था शासकीय तंत्र, पढ़िए पूरी डिटेल

सिर्फ 48 घंटे के आंदोलन में Gen-Z ने ध्वस्त किया नेपाल, PM-मंत्री देश छोड़कर भागे, क्या इतना कमजोर था शासकीय तंत्र, पढ़िए पूरी डिटेल

टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : नेपाल हिंसा और अराजकता की आग में जल रहा है. Gen-Z ने प्रदर्शन कर महज 48 घंटे में पूरे नेपाल को ध्वस्त कर दिया. कई मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया. नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली देश छोड़कर फरार हो गए. नेपाल के राष्ट्रपति को भी इस्तीफा देना पड़ा. इस प्रदर्शन में अबतक 20 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 2 हजार से अघिक लोग घायल है. इस प्रदर्शन को लेकर कई तरह के सवाल उठने लगे है कि क्या वाकई वहां का शासकीय तंत्र इतना कमजोर था. क्या फेसबुक, यूट्यूब, इंस्टाग्राम जैसे 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भ्रष्टाचार और प्रतिबंध के कारण युवा इतने नाराज थे कि प्रदर्शन इतना हिंसक रूप ले लिया. सवाल यह भी उठ रहें हैं कि नेपाल सरकार ने जब 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बैन क्यों लगाया, तो चाईनीज ऐप TikTok इससे कैसे बच गया. आखिर ऐसी क्या हुआ कि युवाओं में इतनी नाराजगी पनप गई.

विरोध प्रदर्शनों के पीछे संगठन 'हामी नेपाल' की बड़ी भूमिका

इन विरोध प्रदर्शनों के पीछे सोशल मीडिया और एक गैर-सरकारी संगठन 'हामी नेपाल' की बड़ी भूमिका रही. इस एनजीओ ने छात्रों को संगठित करने के लिए इंस्टाग्राम और डिस्कॉर्ड जैसे प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया. इन साइटों पर 'विरोध कैसे करें' जैसे वीडियो पोस्ट किए गए, जिनमें छात्रों को कॉलेज बैग और किताबें लाने और स्कूल यूनिफॉर्म पहनकर विरोध प्रदर्शन में शामिल होने की सलाह दी गई. सोमवार को हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने 'यूथ्स अगेंस्ट करप्शन' का बैनर भी लहराया, जिसे हामी नेपाल ने ही जारी किया था. स्थानीय मीडिया के अनुसार, इस संगठन ने काठमांडू प्रशासन से विरोध प्रदर्शन की अनुमति भी ली थी.

क्या इतना कमजोर था शासकीय तंत्र!

राजधानी काठमांडू समेत कई बड़े शहरों में कर्फ्यू जैसे हालात हैं. सरकारी इमारतों, पुलिस थानों और प्रशासनिक कार्यालयों पर प्रदर्शनकारियों ने कब्ज़ा कर लिया है. कई जगहों पर सरकारी दस्तावेज़ों और संपत्तियों को आग के हवाले कर दिया गया. नेपाल पुलिस और सेना प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने में नाकाम रही, जिसके बाद सरकार ने इंटरनेट सेवाएं बंद कर दीं. लेकिन तब तक सोशल मीडिया के ज़रिए आंदोलन इतना फैल चुका था कि इसे रोकना नामुमकिन हो गया था.

यह आंदोलन सोशल मीडिया पर प्रतिबंध के ख़िलाफ़ एक शांतिपूर्ण प्रदर्शन से शुरू हुआ था. सरकार ने 26 सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर यह कहते हुए प्रतिबंध लगा दिया कि ये प्लेटफ़ॉर्म फ़र्ज़ी ख़बरें और आपत्तिजनक सामग्री फैलाने के लिए ज़िम्मेदार हैं. लेकिन युवाओं का आरोप है कि असली वजह सरकार के बढ़ते भ्रष्टाचार को छुपाना है. उनका मानना ​​था कि टिकटॉक पर प्रतिबंध इसलिए नहीं लगाया गया क्योंकि इसके पीछे चीन का दबाव था, जो नेपाल की राजनीति में बड़ी भूमिका निभाता है. यही युवाओं के गुस्से को और भड़काने का कारण बना.

Gen-Z के युवाओं ने डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म का इस्तेमाल करके आंदोलन को संगठित किया. उन्होंने वीपीएन और अन्य तकनीकों के ज़रिए प्रतिबंध तोड़ा और जानकारी साझा की और आंदोलन को बड़े पैमाने पर फैलाया. दो दिनों के भीतर लाखों लोग सड़कों पर उतर आए. हालात तब और बिगड़ गए जब सरकार ने लाठीचार्ज और गोलीबारी का सहारा लिया. सेना भी तैनात की गई, लेकिन वह भी भीड़ को नियंत्रित नहीं कर सकी.

अब नेपाल पूरी तरह अराजकता की स्थिति में है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चिंता बढ़ रही है कि इस आंदोलन का असर क्षेत्रीय सुरक्षा पर भी पड़ सकता है. भारत, चीन और संयुक्त राष्ट्र इस पर कड़ी नज़र रख रहे हैं. नेपाल का भविष्य इस समय अनिश्चितता के भंवर में फँसा हुआ है. पिछले 48 घंटों में काठमांडू और अन्य शहरों में भड़के हिंसक विरोध प्रदर्शनों ने न केवल वहाँ की राजनीतिक स्थिरता को हिलाकर रख दिया है, बल्कि भारत जैसे पड़ोसी देशों को भी गहरी चिंता में डाल दिया है. सोशल मीडिया पर प्रतिबंध के विरोध में शुरू हुआ यह जनांदोलन भ्रष्टाचार और सत्ता के दुरुपयोग के खिलाफ युवाओं के गुस्से का प्रतीक बन गया है.

 

Published at:10 Sep 2025 11:57 AM (IST)
Tags:nepal gen-z protest gen-z nepal gen-z protests erupt over nepal nepal corruption gen-z movement nepal pm oli resign and parliament destroys genz protest nepal nepal gen z protest gen z protests nepal nepal gen z protests gen z protest in nepal nepal gen z protest reason genz protests in nepal gen z protesters nepal nepal gen z protest 2025 genz protest nepal news gen z nepal protest 2025 nepal gen z protest army nepal gen z protest news nepal protest student killed protest nepalgen-z protest nepal nepal gen-z protest gen z protest gen-z protest in nepal nepal gen-z protests nepal gen-z protest news nepal gen-z protest social media genz protest gen z protests protest gen z protest nepal nepal genz protest protests nepal protest gen z gen z nepal protest nepal genz protest news nepal gen z protest livenepal pm nepal pm news nepal ex pm nepal pm quits nepal pm dubai nepal pm kp oli nepal pm resign nepal pm resigns nepal pm oli news nepal pm resigned nepal pm oli resign nepal pm steps down nepal pm house burn nepal pm resign live nepal pm resign copy nepal pm oli resigns nepal pm kp oli resign nepal pm to flee dubai nepal pm kp oli sharma nepal pm house on fire nepal pm house attack nepal pm resignation nepal pm kp sharma oli nepal pm kp oli resigns nepal pm resign update nepal pm oli residence
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.