पूर्वी चंपारण(EAST CHAMPARAN): बिहार यात्रा पर निकले प्रशांत किशोर लगातार अन्य राजनीतिक पार्टियों पर हमला बोलते रहते हैं, उनके सामने आरजेडी हो, बीजेपी हो या जदयू, वो किसी को नहीं छोड़ते. अपने इसी जनसुराज यात्रा के दौरान प्रशांत किशोर पूर्वी चंपारण के आदापुर पहुंचे. वहां भी बिहार के नेताओं पर राजनीतिक हमला करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा, "यहां पर लोगों ने एक परिपाटी बना दी है कि कुर्ता पर गंजी पहन लेगा उसी को जमीनी नेता मानते हैं. अगर बिहार का नेता है तो उसको बोलने, बैठने, कपड़ा पहनने का ढंग नहीं होना चाहिए, उसको देश दुनिया की जानकारी नहीं होनी चाहिए. ऐसे लोगों को हम जमीनी नेता मान लेते हैं, ऐसे लोगों को नेता बनाएंगे तो जिस हालत में रह रहे हैं उसी में रहना पड़ेगा. मैं आपको ये बताना चाहता हूं कैसे गरीबी दूर कर सकते हैं, आप में वो क्षमता है, बजाए इसके कि मैं आ कर कहूं कि मैं गरीबी दूर कर दूंगा."
लालू यादव पर कसा तंज
किसानों पर बोलते हुए उन्होंने कहा, "अगर बिहार का एक तिहाई किसान सब्जी उगाने लगे तो बिहार पूरे देश को सब्जी आपूर्ति कर सकता है. कोल्डस्टोरेज को हम केवल आलू रखने का घर समझते हैं, कोल्डस्टोरेज में हम सब्जी, फल सब रख सकते हैं, क्योंकि हमने आलू से आगे कभी देखा ही नहीं. आलू और बालू से आगे बिहार निकला ही नहीं, तीसरा नाम मैं लेना नहीं चाहता हूं."