मोतिहारी: बिहार में पूर्णतः शराब बंदी कानून लागू है लेकिन स्कूल में बच्चे को शराब की तालीम दी जा रही है. वो भी चौथे क्लास के बच्चे को जब शराब की शिक्षा दी जाएगी तो शराब बंदी कानून का क्या होगा. आपको याद होगा शराब बंदी को लेकर मानव शृंखला में स्कूली बच्चे भी बढ़चढ़ कर भाग लिया था.
मोतिहारी से सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. शिक्षको के द्वारा बच्चे को शराब की पाठ पढ़ाया जा रहा है. ऐसे में बिहार में जब जहरीली शराब से मौत से कोहराम मचा हो फिर गुरुजी शराब की पाठ पढ़ा रहे हो तो ऐसे में आप क्या कहेंगे. चर्चित ढाका प्रखण्ड के जमुआ मध्य विद्यालय में छात्रों को हिंदी की पढ़ाई के दौरान ब्लैक बोर्ड पर शराब का उदाहरण देकर मुहावरा पढ़ाया गया. सरकारी स्कूल में हिंदी मुहावरा के गजब गजब के उदाहरण देते हुए आज छात्रों को पढ़ाया गया है.
मुहावरा
हाथ पाँव फूलना- समय पर दारू का न मिलना
कालेज ठंडा होना- एक पैग गले के नीचे उतारना
नेकी कर दरिया में डालना-फ्री में दोस्तो को पिलाना
आज के वक्त पर जब सूबे में पूर्ण शराबबंदी है तब स्कूल के ब्लैक बोर्ड पर देश के कर्णधार को शराब की पढ़ाई कोई शिक्षक अपने होशो हवास में तो नहीं ही पढ़ायेगा. पर जब इस बाबत ढाका के प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी अखिलेश कुमार से जानना चाहा कि क्या स्कूल में शराब की पढ़ाई करवाने की बात सही है तो प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी ने ना सिर्फ उक्त महिला शिक्षिका का नाम बताया बल्कि उन्होने यह भी बताया कि ब्लैक बोर्ड पर शराब का उदाहरण देकर पढ़ाई करवाने वाली शिक्षिका विनीता कुमारी ने इनसे फोन पर मैसेज कर माफी मांगी है. प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि महिला शिक्षक से स्पष्टीकरण की मांग की गई है.
जब जमुआ मध्य विद्यालय के प्रधानध्यापिका सुलेखा झा से बात की गई तो उन्होंने भी बोर्ड पर शराब की पढ़ाई की बात को सत्य बताते हुए अपना दुखड़ा सुनाया. सुलेखा झा के मुताबिक चौथी क्लास के बच्चों को शराब की पढ़ाई पढ़ाई गई है. इधर जिला शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार ने शराब की पढ़ाई करवाने वाली महिला शिक्षिका का नाम बताते हुए कहा कि ''विनीता कुमारी नाम की शिक्षिका के द्वारा यह पाठ पढ़ाया गया है. उनसे सभी शैक्षणिक एवं अन्य प्रमाण पत्र के साथ स्पष्टीकरण की मांग की गई है. '' आरोपी शिक्षिका से जब उनका पक्ष जानने के लिए फोन किया तो फोन पर उनसे सम्पर्क नहीं हो सका है.