टीएनपी डेस्क(TNP DESK): देश अभी तक श्रद्धा वालकर हत्याकांड को भुला भी नहीं सका था और उसी बीच झारखंड के साहिबगंज में हुए रूबिका पहाड़िया हत्याकांड ने एक बार फिर देश को झकझोर कर रख दिया. हालांकि, जब रूबिका के हत्या की बात सामने आई तब लोगों को लगा यह हत्या श्रद्धा वालकर जैसी ही की गई है. लेकिन समय-समय पर आ रही जानकारी के बाद ये हत्या श्रद्धा वालकर के हत्या से कई गुना ज्यादा खतरनाक साबित होती जा रही है. हत्या काफी ही निर्मम तरीके से की गई है. पुलिस के सामने खुद आरोपी ने कबूला है कि उसने रूबिका के सिर के कई टुकड़े किए है ताकि उसकी पहचान नहीं हो सके.
आरोपी दिलदार की मां ने अपने भाई को दी थी हत्या की सुपारी
रूबिका की हत्या में केवल उसके पति का हाथ नहीं था बल्कि आरोपी पति की मां और उसका मामा इस घटना में पूरी तरह से मिले हुए थे. आरोपी दिलदार की मां मरियम निशा ने रूबिका की हत्या और शव को ठिकाने लगाने के लिए अपने भाई को 20 हजार की सुपारी दी थी. जिसके बाद बड़ी ही बेरहमी से रूबिका की हत्या की गई और शव के कई टुकड़े किए गए.
रूबिका की छीली चमड़ी और फिर कई टुकड़ों में काटा
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने पहले रूबिका की हत्या की फिर उसकी चमड़ी छीली और फिर शव को कई टुकड़ों में काटा था. वहीं, रूबिका की हत्या दिलदार के मामा के यहां की गई लेकिन जगह छोटी होने की वजह से शव के टुकड़े करने के लिए शव को दोस्त मैनुल हक के घर ले गया, जिसके बाद उसके कई टुकड़े किए गए.
आज आ सकती है पोस्टमार्टम रिपोर्ट
बता दें कि शव के टुकड़े को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था, मिली जनकारी के अनुसार रिपोर्ट आज आ सकती है. वहीं, पोस्टमार्टम करने वालों डॉ. ने कहा है कि उन्होंने उनकी जिंदगी में पहली बार ऐसा पोस्टमार्टम किया है.