टीएनपी डेस्क (TNP DESK):-एक साल के ऊपर वक्त तक शेयर बाजार में तेजी न के बराबर थी, उतार-चढाव के चलते निवेशकों को मुनाफा नहीं मिल रहा था . हालांकि, अभी बाजार में तेजी देखने को मिल रही है. बाजार में बहार तो दिख रही है, इसके पीछे वजह निवेशक पैसा लगाने से नहीं हिचक रहें है. म्यूचूअल फंडस भी इन दिनों ग्रीन दिख रहा है . खासकर स्मॉल कैप फंड में तो अच्छा परफोर्मेंस देखने को मिल रहा है . अप्रैल-जून तिमाही में निवेशकों ने करीब 11 हजार करोड़ रुपये का निवेश स्मॉल-कैप फंडों में किया है. इसमे सबसे ज्यादा फायदा छोटे निवेशकों को हुआ. लार्ज कैप फंड में फायदा नहीं होने पर निवेशकों का झुकाव स्मॉल कैप फंड में देखने को मिला. जिसके चलते इसमे तेजी देखने को मिली .
स्मॉल कैप फंड में लगभग 11 हजार करोड़ निवेश
म्यूचूअल फंड के स्मॉल-कैप फंड में लगभग 11 हजार करोड़ रूपए का निवेश किया गया है. इधर एसोसिएशन ऑफ म्यूचूअल फंडस इन इंडिया के आंक़ड़ों से पता चलता है कि लार्ज कैप में इस तिमाही 3,360 करोड़ रुपये का निकाले गए हैं. जून तिमाही के अलावा, मार्च में खत्म हुए तिमाही में स्मॉल-कैप फंडों ने 6,932 करोड़ रुपये का इनफ्लो दर्ज किया है.
स्मॉल कैप फंड के रिटर्न
म्यूचुअल फंड के स्मॉल-कैप फंड के रिटर्न की बात की जाए तो एक साल के लिए 30-37 फीसदी, तीन साल के लिए 40-44 प्रतिशत और पांच साल के लिए 18-21 फीसदी के अनुसार की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर यानि सीएजीआर के साथ रिटर्न दिया जाता रहा है .पिछले पांच सालों यानी 2017 से स्मॉल-कैप का निवेश 8,580 करोड़ रुपये से लगभग दोगुना होकर 16,400 करोड़ रुपये हो गया है. इसके अलावा एक अच्छी बात ये रही कि , स्मॉल-कैप कंपनियों के मार्केट कैप में बढ़ोतरी ने स्मॉल-कैप शेयरों से जुड़े जोखिम को भी कम कर दिया है.