रांची(RANCHI): विदेशों में कोरोना के विस्फोट से भारत में भी चिंता बढ़ गई है. भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह लोगों से सतर्कता बरतने का सुझाव दिया है. इधर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने भी कोरोना के संबंध में गाइडलाइंस का पालन करने का आग्रह किया.
इन गाइडलाइंस का करें पालन
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की ओर से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कोरोना से संबंधित पूर्व की गाइडलाइंस का पालन करने को कहा है. भीड़भाड़ वाले इलाके में सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने की बात कही है. घर से बाहर निकलने पर मास्क लगाने की जरूरत बताई गई है. एसोसिएशन ने यह भी कहा है कि समय-समय पर अपने हाथों को सैनिटाइज किया जाना चाहिए. बीते 24 घंटे में देश में 145 नए मामले मिले हैं. चीन में सक्रिय वैरीअंट बीएफ.7 एचआर मरीज भारत में मिले हैं. इसलिए सतर्कता बेहद जरूरी है. विदेश की यात्रा जाने से परहेज करने का सुझाव दिया गया है. शादी विवाह, राजनीतिक रैली, सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने से परहेज करने को कहा गया है. अगर किसी प्रकार का कोरोना के लक्षण समझ में आए तो डॉक्टरों से तुरंत सलाह लेना चाहिए.
मालूम हो कि जापान, चीन, अमेरिका, ब्राज़ील जैसे देशों में कोरोना की नई लहर कहर बन कर आई है. चीन में स्थिति बेहद खराब है. जापान में स्थिति और भी चिंताजनक बनी हुई है. विश्व स्वास्थ संगठन ने सभी देशों को अलर्ट किया. भारत सरकार ने भी सभी राज्यों को पत्र लिखकर अलर्ट रहने को कहा है.