☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. Trending

IIT कानपुर के छात्रों को आखिर क्यों मिले करोड़ रुपए से अधिक का पैकेज, जानिए विशेष

IIT कानपुर के छात्रों को आखिर क्यों मिले करोड़ रुपए से अधिक का पैकेज, जानिए विशेष

टीएनपी डेस्क (TNP DESK):  प्रौद्योगिकी संस्थान में आईआईटी कानपुर का एक विशेष स्थान रहा है. अपने शैक्षणिक गुणवत्ता के लिए देश-विदेश में यह संस्थान प्रसिद्ध रहा है. यहां पढ़ने वाले छात्रों को अक्सर बहुराष्ट्रीय कंपनियों में बड़े पैकेज मिलते रहे हैं. ऐसा ही इस बार के सेशन में हुआ है. आईआईटी कानपुर प्लेसमेंट 2022-23 का पहला सेशन संपन्न हो गया है. इस सेशन में कुल 12 सौ जॉब ऑफर से दिए गए थे. इनमें से 208 फ्री प्लेसमेंट ऑफ़र्स थे. इस बार इस संस्थान को पहले की तुलना में 30% से अधिक ऑफर मिले. आईआईटी कानपुर के आंकड़ों के अनुसार सेशन 2022-23 के लिए 74 इंटरनेशनल ऑफर भी मिले हैं यह भी पहले की तुलना में दोगुनी है. सब से प्रेरित करने वाली जो जानकारी है वह है 33 ऐसे छात्र हैं जिन्हें 1 करोड़ रुपए से अधिक का सालाना पैकेज मिला है. इस बार के सेशन में 250 से अधिक कंपनियों ने हिस्सा लिया जिनमें टेक कंपनियों की अच्छी संख्या थी इसके अलावा बैंकिंग सेक्टर से जुड़े संस्थान आईसीआईसीआई, एचएसबीसी, एक्सिस बैंक, जीआईसी, वेल्स फारगो,  पीडब्ल्यूसी जैसे संस्थान शामिल थे. इसके अलावा रिलायंस जिओ,  इंटेल,  माइक्रोसॉफ्ट जैसी कंपनियों ने भी हिस्सा लिया. इंस्टिट्यूट के साइट पर इसके बारे में विशेष जानकारी दी गई है.

15 जनवरी से होगा सेकेंड प्लेसमेंट ड्राइव

बता दें पहले प्लेसमेंट ड्राइव में 35 से अधिक स्टार्ट अप्स और 250 से अधिक कंपनियां 1200  नौकरियों के ऑफर लेकर पहुंची थीं. इन कंपनियों ने 1128 स्टूडेंट्स को जॉब के लिए सिलेक्ट किया है. आईआईटी कानपूर के निदेशक प्रो. अभय करंदीकर ने बताया कि इस साल 24 प्रतिशत ऑफर कोर कंपनियों ने दिए हैं। अब दूसरे सेशन का प्लेसमेंट ड्राइव 15 जनवरी 2023 से होगा.

एक विद्यार्थी को फ़ॉरेन में मिला 4 करोड़ का पैकेज

आईआईटी कानपुर के एक छात्र को विदेश में चार करोड़ का पैकेज मिला है, जो अब तक के 2.5 करोड़ रुपए के रिकार्ड से अधिक है. वहीं हाईएस्ट डोमेस्टिक पैकेज में एक छात्र का 1.9 करोड़ रुपए के पैकेज पर सिलेक्शन हुआ है, जो अब तक के रिकार्ड 1.2 करोड़ रुपए से ज्यादा है.

208 छात्रों को ड्राइव से पहले मिली नौकरी

आईआईटी कानपुर की प्लेसमेंट ड्राइव में 1128 छात्रों को एक सेमेस्टर पहले ही जॉब मिल गई है. इनमें 208 छात्र ऐसे हैं, जिन्हें ड्राइव से पहले ही जॉब ऑफर मिल गया था, जो पिछले वर्ष की तुलना में 33 प्रतिशत ज्यादा है.

जानिए कौन है इस सीजन के टॉप रिक्रूटर्स

हायर स्टूडेंट्स की संख्या के आधार पर इस सीजन के टॉप रिक्रूटर्स कंपनियों में रकुटेन मोबाइल, अमेरिकन एक्सप्रेस, इंटेल, माइक्रोसॉफ्ट इंडिया, क्वालकॉम, ओरेकल इंडिया प्रा लिमिटेड, सैप लैब्स, कैप्टल वन, रिलायन्स इंडस्ट्रीज लिमटेड, एक्सिस बैंक, जेगुआर लैंड रोवर इंडिया लिमिटेड, जिओ प्लेटफार्म लिमिटेड, वॉलमार्ट ग्लोबल टेक इंडिया, एयरबस ग्रुप इंडिया, ICICI लोम्बार्ड जनरल लिमिटेड एवं अन्य शामिल हैं.

जानिए कौन सी फाइनेंस कंपनियां हुई थी शामिल

IIT कानपुर में 2022-23 प्लेसमेंट सीज़न के पहले चरण में टॉप फाइनेंस कंपनियों ने भी भाग लिया था, जिसमें बैंक, इनवेस्टमेंट बैंक, अकाउंटिंग फॉर्म, एसेट मैनेजमेंट कंपनियों के साथ जेपी मार्गेन और अमेरिकन एक्सप्रेस, पीडब्ल्यूसी, एक्सिस बैंक, एचएसबीसी, वेल्स फारगो, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जीआईसी  लिमिटेड आदि शामिल हुईं थी .

जानिए कौन सी टेक कंपनियां हुई शामिल

आईआईटी कानपुर में नौकरी की पेशकश करने वाली कुछ टेक कंपनियां राकुटेन मोबाइल, इंटेल, माइक्रोसॉफ्ट इंडिया, क्वालकॉम, ईएक्सएल, ओरेकल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, एसएपी लैब्स, वॉलमार्ट ग्लोबल टेक इंडिया, लेगाटो हेल्थ टेक्नोलॉजी आदि थीं. अन्य टॉप रिक्रूटर्स में स्प्रिंकलर, एक्ट्रिया, टेक्सास इंस्ट्रूमेंट्स, ईटन, एयर बस ग्रुप इंडिया, लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड शामिल थे.

पिछले बार से 33 परसेंट अधिक रहा प्लेसमेंट 

 बता दें देश के तकनीकी शिक्षा में अग्रणी आईआईआटी कानपुर में प्लेसमेंट ड्राइव का पहला सेशन खत्म हो चुका है. इस पहले सेशन में संस्थान के 33 छात्रों को विभिन्न बड़ी कंपनियों जैसे  Reliance Jio, PwC, Intel, Microsoft ने 1 करोड़ रुपये से अधिक का पैकेज दिया है. IIT कानपुर प्लेसमेंट 2022-23 ड्राइव का पहला चरण 1 दिसंबर से शुरू हुआ था जो 15 दिसंबर 2022 तक चला था. इस दौरान छात्रों को कुल 1200 नौकरी के ऑफर दिए गए, जिनमें से 1128 ऑफर आईआईटी कानपुर के छात्रों द्वारा स्वीकार किए गए. इसके अलावा, स्वीकृत प्रस्तावों में से 208 प्री-प्लेसमेंट ऑफर (PPOs) थे, जो पिछले साल की तुलना में 33 प्रतिशत अधिक है. दिलचस्प बात यह है कि सभी ऑफर्स में से 74 इंटरनैशनल ऑफर थे और बाकी घरेलू ऑफर थे. संस्थान ने कहा कि पिछले प्लेसमेंट सत्र से अंतरराष्ट्रीय प्रस्तावों की संख्या में 57 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. बता दें कि आईआईटी कानपुर के प्लेसमेंट राउंड में 250 से ज्यादा कंपनियों ने हिस्सा लिया था. इसमें करीब 35 स्टार्टअप थीं.

Published at:22 Dec 2022 09:47 AM (IST)
Tags:THE NEWS POST JHARKHAND NEWS JOBS IIT KANPUR
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.