☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. Trending

स्लो चल रहा है फोन का इंटरनेट, तो फॉलों करें ये आसान से टिप्स, मक्खन से भी स्मूथ चलेगा नेट

स्लो चल रहा है फोन का इंटरनेट, तो फॉलों करें ये आसान से टिप्स, मक्खन से भी स्मूथ चलेगा नेट

टीएनपी डेस्क(TNP DESK):आजकल सभी के हाथ में एक स्मार्टफोन जरूर होता है लेकिन यह स्मार्टफोन तभी काम करता है और इसे इस्तेमाल करने में मजा आता है, जब इसके अंदर इंटरनेट हो. बिना इंटरनेट के आपका फोन एक डब्बा बनकर रह जाता है, जिससे आप कुछ भी नहीं कर सकते, लेकिन कभी-कभी नेट पैक होने के बाद भी आपका फोन का नेट काफी धीमा चलता है, और आप इससे कुछ जरुरी काम नहीं कर पाते है.

नेट स्लो चलने से होती है परेशानी

खास कर तब जब हम किसी प्रियजन से वीडियो कॉल पर बात करते हों या किसी जरूरी टिकट या किसी चींज का रजिस्ट्रेशन कर रहे हो और नेट स्लो चले तो फिर हमें काफी ज्यादा गुस्सा आता है.फोन में इंटरनेट धीमा चलने की कई वजह हो सकती है, जिसमें नेटवर्क की खराबी, फ़ोन की सेटिंग में गड़बड़ी, डेटा खत्म होना या पुराना सॉफ़्टवेयर कुछ भी हो सकता है. ऐसे में हम आपको ऐसे टिप्स बतानेवाले हैं जिससे फोन में अगर इंटरनेट स्लो चल रहा है तो आप उसकी स्पीड बढ़ा सकते हैं.

फोन को करें री स्टार्ट

यदि आपके साथ भी ये परेशानी है और आपके फोन में इंटरनेट स्लो चल रहा है तो सबसे पहले आपको अपने फोन को री स्टार्ट करना चाहिए, यह बहुत ही आसान और प्रभावी तरीका होता है. कई बार डिवाइस में अस्थायी गड़बडी या फिर नेटवर्क कनेक्शन में दिक्कत की वजह से भी ऐसा होता है.ऐसे में अगर आप फोन रीस्टार्ट करते हैं तो सारी परेशानियां दूर हो जाती है. इसके अलावा आपको यह भी देखना चाहिए कि आप जिस जगह पर मौजूद है,वहां पर नेटवर्क कवरेज कैसा है.

नेटवर्क मॉड को करें ऑटोमैटिक

वहीं इसके बाद भी अगर आपके फोन का इंटरनेट अगर स्लों चल रहा है, तो आपको अपने मोबाइल डेटा सेटिंग्स में बदलाव करना चाहिए. कई बार फोन में नेटवर्क 3जी या 2जी स्पीड पकड़ लेता है जबकी आजकल 4 जी, 5जी नेटवर्क मौजुद है. ऐसे में आपके अपने फोन के नेटवर्क मॉड को ऑटोमैटिक या LTE 4जी 5जी पर सेट करना चाहिए, ताकि फोन उपलब्ध सबसे तेज नेटवर्क से जुड़ सके.

कैशे डेटा करें क्लियर

वहीं कैशे डेटा क्लियर करना काफी ज्यादा जरूरी होता है. अगर इसके बावजूद भी आपकी समस्या हल नहीं होती है तो फोन का कैशे डेटा क्लियर करना चाहिए.यह एक बहुत ही अच्छा उपाय हो सकता है.कई बार ऐप्स और ब्राउजजर के इस्तेमाल से फोन में काफी ज्यादा डेटा भर जाता है फोन की स्पीड के साथ इंटरनेट का परफॉर्मेंस को खराब करता है और इंटरनेट की स्पीड को प्रभावित करता है,इसलिए सेटिंग्स में जाकर स्टोरेज ऑप्शन में कैशे को क्लीयर करना चाहिए.

कस्टमर केयर से करें बात

वहीं कई बार मोबाइल नेटवर्क में प्रोवाइडर की ओर से भी दिक्कत हो सकती है. अगर आपके क्षेत्र में नेटवर्क अपग्रेड या मेंटेनेंस का काम चल रहा हो तो इंटरनेट की स्पीड प्रभावित हो सकती है.ऐसे में आपको कस्टमर केयर से बात करना जरूरी है, वो आपकी स्थिति के बारे में सही जानकारी देंगे या कोई विकल्प बताएंगे.

नेटवर्क में करें नई सेटिंग्स

अगर इसके बावजूद भी आपका फोन का नेट स्लो चल रहा है तो आपको नेटवर्क सेटिंग को रीसेट करना होगा. एक बार फोन के नेटवर्क सेटिंग को सेटिंग्स में जाकर पुरानी सेटिंग्स को हटा देना चाहिए और फोन में नई सेटिंग्स के साथ दोबारा से चालू करना चाहिए.

Published at:29 Apr 2025 05:53 AM (IST)
Tags:techno techno tips techno newstechno posttips and tricks smartphonesmartphonesinternet internet speed how to increase internet speed
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.