☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. Trending

गर्मियों में बाथरुम की घुटन और बदबू से हैं परेशान, तो इन स्मार्ट टिप्स से बाथरुम को रखे ठंडा 

गर्मियों में बाथरुम की घुटन और बदबू से हैं परेशान, तो इन स्मार्ट टिप्स से बाथरुम को रखे ठंडा 

टीएनपी डेस्क(TNP DESK):गर्मी के दिनों में लोगों की तरह-तरह की परेशानियां होती है लोगों का घर में रहना मुश्किल हो जाता है वहीं जिन लोगों का घर छोटा होता है उन्हें तो और ज्यादा परेशानी होती है क्योंकि कम जगह होने की वजह से उमस भर जाती है और लोग गर्मी से बेहाल होते रहते हैं. वही बहुत लोग ऐसे भी होते हैं जिनके घर तो बड़ा होता है लेकिन बाथरूम छोटा होता है, जिसकी वजह से बाथरूम में लोग जाना भी पसंद नहीं करते हैं, जैसे ही लोग बाथरूम में घुसते हैं पसीने से नहा लेते हैं. 

गर्मियों में बाथरुम में घुटन और बदबू से लोगों की हालत खराब हो जाती है

 जून का महीना शुरू हो गया है,और गर्मी खूब सता रही है.लोग गर्मी से बचने के लिए राहत खोज रहे हैं, इसके लिए लोग बार बार नहाते है. जिससे राहत मिलती है, लेकिन बाथरुम की गर्मी देखकर लोगों का हाल बेहाल हो जाता है और लोग बाथरुम जाना पसंद नहीं करते हैं इन दिनों चाहे आपका रूम हो या फिर किचन या बाथरूम सभी जगह उमस भरी रहती है. वहीं यदि आपका बाथरूम छोटा है और बाथरूम में वेंटिलेशन की सही व्यवस्था नहीं है, तो बाथरुम की गर्मी बर्दाश्त से बाहर हो जाती है.वहीं बदबू और घुटन महसूस से आपको बहुत परेशानी होती है.इसकी वजह से आप 1 मिनट भी अपने बाथरूम के अंदर नहीं बीता पाते, लेकिन अब आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं गर्मी में भी आप जिससे आप अपने बाथरूम को ठंडा रख सकते हैं.  

इन टिप्स से आप गर्मियों में बाथरुम को ठंडा रख सकते है 

बाथरुम यूज करने के बाद बल्ब ऑन ना छोड़ें

 बाथरूम में आप हमेशा अपने बल्ब को बुझा कर रखें. बहुत लोगों की आदत होती है कि वह बाथरुम से निकलने के बाद भी बाथरुम का बल्ब ऑन ही छोड़ देते हैं, लेकिन ज्यादा इलेक्ट्रिसिटी का यूज करने से आपके बाथरुम का तापमान बढ़ता है, इसलिए आपको बाथरूम के लाइट्स हीटिंग टूल्स को हमेशा बंद करके रखना चाहिए. आप जितना कम बल्ब का इस्तमाल करेंगे, आपका बाथरुम ठंडा रहेगा. 

बॉथरुम में गमलों में लगायें प्लाट्स

 यदि आपको बाथरूम छोटा है और उसमे गर्मी के दिन में उमस भर जाती है तो आपको सबसे पहले उसमें छोटे-छोटे गमले में पौधे लगाने चाहिए और पौधे भी आपको ऐसे लगाना चाहिए जो कम सूरज की रोशनी में भी ग्रो कर सके, जिसे आप लंबे समय तक छाया में रख सकते है. इसमे एलोवेरा और स्लाइडर प्लांट आदि लगा सकते हैं. इससे आपका बाथरूम देखने में भी सुंदर लगेगा इसका लुक पर अच्छा आएगा. साथ ही पौधे लगाने से आपका बाथरूम भी ठंडा रहेगा.  

दोपहर में खिड़कियों को खुला ना छोड़ें  

बाथरूम की खिड़की को हमेशा आपको बंद करके ही रखना चाहिए, क्योंकि खिड़की से सूरज की तेज रोशनी आपके बाथरूम में घुसती है, इससे आपके बाथरूम का तापमान बढ़ जाता है और उमस बढ़ने से गर्मी बढ़ती है और जब आप बाथरूम में जाते हैं तो आपके 1 मिनट भी बिताना मुश्किल हो जाता है. इसलिए आप कोशिश करें कि दोपहर के समय अपने बाथरूम की खिड़की को हमेशा बंद करके रखें. 

बाथरुम में जरुर लगायें एग्जॉस्ट फैन

बाथरूम में कोई भी एग्जॉस्ट फैन नहीं लगाने की वजह से भी गर्मियों में बाथरुम में घुटन और बदबू का सामना करना पड़ता है.जिससे लोगों का हाल-बेहाल हो जाता है, इसलिए आपको अपने बाथरूम हमेशा एग्जॉस्ट फैन लगाकर रखना चाहिए, जब भी आप बाथरूम जाए उसे कुछ देर पहले ही इसको ऑन कर दे और फिर उसके गर्म हवा बाहर निकल जाएगी, जिससे आपको घुटन महसूस नहीं होगी, वही बाथरूम यूज करने के बाद भी 10 मिनट तक एग्जॉस्ट फैन चलाकर छोड़ दें.जिससे बदबू बाहर चली जाएगी. 

शाम में बाथरुम का गेट खोलकर छोड़ें 

वहीं लोगों की आदत होती है कि बाथरूम को  बंद करके रखते है, जिसकी वजह से गर्म हवा और मस अंदर ही रह जाती है और जब आप बाथरूम जाते हैं तो आपका रहना मुश्किल हो जाता है. इसलिए हमेशा आपको शाम के समय में बाथरूम के दरवाजे को खोल कर रखना चाहिए. इससे बाथरूम में ताजी हवा भी आती है और उसके उमस बाहर निकल जाती है जिसकी वजह से आपको घुटन नहीं होती है. 

Published at:01 Jun 2024 12:31 PM (IST)
Tags:summer tips summer tips for bathroombathroom colling tipsbathroomSolution to cool the bathroom in summercool the bathroom in summer life style life style tipslife style news
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.