टीएनपी डेस्क(TNP DESK): आज हर कोई अपने मेहनत के पैसे को ऐसी जगह निवेश करना चाहता है, जो सुरक्षित भी रहे और रिटर्न भी दें . लोगों की नजर में बैंक एफडी आज भी एक सुरक्षित निवेश माना जाता है, आज भी सबसे ज्यादा लोगों का भरोसा इसमें कायम है. पिछले कुछ महीनों में प्राइवेट के साथ-साथ सरकारी बैंकों ने भी अपने फिक्स डिपॉजिट के ब्याज में बढ़ोत्तरी कर दी है. हालांकि, एफडी में पैसा आमुमन सुरक्षित तो रहता है, लेकिन इसमे एक फिक्स रिटर्न ही मिलता है . इसके अलावा भी कई चिजे फिक्स डिपॉजिट करते वक्त आती है, जो सभी को जान लेना जरुरी है. आईए आपको, कुछ महत्वपूर्ण बाते इस संबंध में बताते हैं .
FD पर मिलता है फिक्स ब्याज
बैंक के फिक्स डिपॉजिट में करते वक्त, वही ब्याज मिलता है जो उस समय रहता है. यानि जो वर्तमान ब्याज की दर रहती है. वो आपको उसी अवधि के अंत तक, उसी हिसाब से इंटरेस्ट मिलते रहता है. इससे ज्यादा की उम्मीद नहीं की जा सकती.
लॉक इन पीरियड
बैंक फिक्स डिपॉजिट पर पैसा एक निश्चित अवधि के लिए लॉक हो जाता है. जैसे आपने पांच साल,तीन साल या दो साल के लिए पैसा फिक्स किया है, तो फिर उस वक्त तक आपको पैसा रखना पड़ता है. अगर बीच में इसे तुड़वाते हैं, तो इसमें प्री-मेच्योर पेनल्टी चुकानी पड़ती है.
टीडीएस कटता है
बैंक फिक्स डिपॉजिट में टीडीएस भी कटता है. अगर आपके एफडी पर ब्याज 40 हजार रुपये से अधिक होता है, तो बैंक इस पर दी जाने वाले ब्याज पर टीडीएस काटते हैं . यानि आपको टैक्स चुकाने पड़ते हैं . वही, सीनियर सिटिजन को 50 हजार रुपये से अधिक ब्याज पर टीडीएस लगता है ।
FD पर मिलता है लोन
बैंक फिक्स डिपॉजिट में एक अच्छी बात ये रहती है कि, अगर आपको पैसे की जरुरत पड़ जाए और आप अपना पैसा वक्त से पहले नही तुड़वाना चाहते हैं . तो आप अपनी FD से लोन ले सकते हैं . बैंक ये सुविधाएं प्रदान करती है .
बैंक के दिवालिया होने का डर
आमूमन बैंक फिक्स डिपॉजिट को सुरक्षित माना जाता है, यहां उतना जोखिम और जगहों के निवेश के मुकाबले न के बराबर ही रहता है. लेकिन, अगर बैंक डूब जाए तो, फिर आपको अपनी फिक्स डिपॉजिट में से कुछ पैसा या पूरा पैसा भी गंवाना पड़ सकता है.
रिपोर्ट: शिवपूजन सिंह