रांची(RANCHI): झारखंड सरकार की ओर से अबुआ आवास योजना की शुरुआत की गई. इस योजना के तहत ज़रूरतमंद परिवारों को पक्का मकान दिया जा रहा है. वहीं इस योजना का लाभ पाने के लिए लाखों लोगों ने आवेदन भी किया है. हालाँकि कुछ लोगों को इस योजना का लाभ मिला और कुछ को नही. दरअसल कई लोग आवेदन तो करते है लेकिन, उन्हें आवेदन का सही तरीक़ा नहीं पता होता है. जिस कारण वे सरकारी कार्यालयों का चक्कर काटते रह जाते हैं. लेकिन, फिर भी उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिल पाता है. ऐसे में अगर आप भी अबुआ आवास योजना के लिए आवेदन कर चुके हैं और आपके आवेदन को अभी तक स्वीकार नहीं किया गया है तो, यह खबर आपके लिए है.
अपने आवेदन की स्थिति को करें इस वेबसाइट पर जा कर चेक
अगर आप अबुआ आवास योजना के लिए आवेदन कर चुके है और आपको आवेदन की स्थिति जाननी है तो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Abua Awas Yojana District Wise List देख सकते हैं. साइट पर जाकर अपने जिले, ब्लॉक, और ग्राम पंचायत का नाम सबमिट करने के बाद आपको यह जानकारी मिल जाएगी कि आपके आवेदन को स्वीकार किया गया है या नहीं. लेकिन, आपका नाम अभी वेटिंग लिस्ट में है, तो संभावना है कि आपका नाम आने वाली लाभार्थी लिस्ट में शामिल हो सकता है.
योजना का लाभ मिलेगा इन लोगों को
दरअसल अबुआ आवास योजना का लाभ हर लोगों को नहीं मिल सकता है. इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको झारखंड का मूल निवासी होना जरुरी है, तभी आप इस योजना का लाभ ले सकते है.
- यह लाभ वे परिवार उठा सकते हैं जिनके पास पक्का मकान नहीं है.
- यह लाभ उनको मिलेगा जिन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं लिया है.
- आपके पास होगें यह महत्वपूर्ण दस्तावेज तभी ले पाएगें योजना का लाभ
अगर आप अबुआ आवास योजना के लिए आवेदन दे रहे हैं तो आपके पास यह महत्वपूर्ण दस्तावेज होना जरुरी है, तभी आप इस योजना का लाभ ले सकते है.
आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज
- मोबाइल नंबर
- बैंक खाता
- राशन कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
इन आसान तरीकों से करें आवेदन
अकसर कई लोग आवेदन भरने के दौरान कई सारी गलतियां कर देते है. जिसके कारण उनके आवेदन को खारिज कर दिया जाता है. तो आईए अब जानते हैं आवेदन भरने का सही तरीका क्या है.
अबुआ आवास योजना के लिए आप अबुआ आवास योजना का फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं या अपने ब्लाक से लेना होगा.
- फार्म में मांगी गई सभी जानकारियों को सही तरीके से भर ले.
- फॉर्म में जानकारी भरने के बाद पंचायत भवन या फिर अपने वार्ड पार्षद के पास जाकर आवेदन को जमा करना होगा.
- इस प्रक्रिया के बाद आपके फॉर्म को नजदीकी ब्लॉक द्वारा ऑनलाइन सबमिट किया जाएगा.
- यदि आपके फॉर्म को ब्लॉक के ओर से स्वीकार किया जाता है तो, आपके मोबाइल फोन पर एसएमएस के जरिए आपको जानकारी दिया जाएगा कि आपका आवेदन सक्सेसफुल हो चुका है.
बता दे कि अबुआ आवास योजना के तहत 2 लाख रुपये आवास बनाने के लिए दिया जा रहा है. जिससे तीन कमरों वाला पक्का मकान, एक किचन और एक बरांदा बनाया जा सके.