☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. Trending

सेल्फ़ी और रील्स बनाने के हैं शौकीन तो इन तीन सस्ते फोन का करें इस्तेमाल, वीडियो कैमरा भी इसके सामने फेल

सेल्फ़ी और रील्स बनाने के हैं शौकीन तो इन तीन सस्ते फोन का करें इस्तेमाल, वीडियो कैमरा भी इसके सामने  फेल

टीएनपी डेस्क: सोशल मीडिया के दौर में आजकल रील्स बनाने का चस्का हर किसी को लगा हुआ है. सेल्फ़ी लेना और रील्स बनाना अब आम बात हो गई है. अब शादी हो या कहीं अच्छी घूमने वाली जगह वहां रील लवर्स रील्स बनाने से पीछे नहीं हटते. लेकिन एक बढ़िया रील बनाने के लिए स्मार्टफोन के कैमरे का भी बढ़िया होना जरूरी है वरना कुछ भी कर लो सेल्फ़ी और रील्स अच्छी नहीं बनेगी. ऐसे में अगर आप भी रील्स बनाने के शौकीन हैं तो फिर ये खबर आपके लिए है. क्योंकि, इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे तीन ऐसे बेहतरीन स्मार्टफोन जो आपके जेब खर्च में भी फिट हो जाएगी और आपके रील्स को भी चमका देगी. इस लिस्ट में हम आपको 10,000 से 15,000 हजार रुपए तक के तीन स्मार्टफोन बताने वाले हैं जो आपको काफी पसंद आ सकती है.

Moto g35 5G मात्र 9,999 रुपए में 

चाइनीज टेक कंपनी Motorola ने अपने ग्राहकों के लिए बजट फ़्रेंडली स्मार्टफोन लॉन्च किया है. Motorola ने अपने Moto g सीरीज में धांसू Moto g35 5G लॉन्च किया है. इस स्मार्टफोन में कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए काफी दमदार फीचर्स दिए हैं. इस फासटेस्ट 5G फोन में लुक से लेकर कैमरा काफी शानदार है. जिसकी कीमत सिर्फ 9,999 रुपए है. बजट फ़्रेंडली यह फोन Realme तक को टक्कर दे सकता है. ये हैं इसके दमदार फीचर्स.

डिस्प्ले: 120Hz रिफ्रेश रेट का 6.7 इंच का FHD+ डिस्प्ले. स्मार्टफोन के डिस्प्ले में गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन दिया गया है.

कैमरा: कैमरे की बात करें तो Moto g35 5G में बैक कैमरा 50MP+8MP और सेल्फ़ी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इस स्मार्टफोन के 16MP के फ्रंट कैमरे से आप अच्छी क्वालिटी की सेल्फ़ी और रील्स बना सकते हैं. इस फोन से आप 4K वीडियो रिकॉर्ड भी कर सकते हैं. यानी की बढ़िया, क्लियर और हाई क्वालिटी में आपका वीडियो रिकॉर्ड होगा.

रैम और स्टोरेज: रैम और स्टोरेज की बात करें इस स्मार्टफोन में रैम में 4GB लेकिन स्टोरेज 128GB आपको मिलेगी. 

प्रोसेसर: Moto g35 5G Unisoc T760 प्रॉसेसर पर काम करेगा.

बैटरी: 20W चार्जिंग सपोर्ट के साथ इस स्मार्टफोन में आपको 5,000mAh की बैटरी मिलेगी.

यहां क्लिक कर देखें स्मार्टफोन की सारी जानकारी

Realme P1 5G मात्र 12,999 रुपए में

अगर आपका 10,000 हजार रुपए के बजट से ऊपर कोई स्मार्टफोन देखना चाहते हैं तो फिर आपके लिए Realme कंपनी के स्मार्टफोन्स एक अच्छा ऑप्शन हो सकते हैं. Realme का Realme P1 5G आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. पॉकेट फ़्रेंडली होने के साथ-साथ इस फोन में कैमरा आपके सेल्फ़ी और रील्स के लिए एकदम धांसू है. ऐसे तो Realme P1 5G की कीमत 14,999 रुपए है लेकिन आप फ्लिपकार्ट में अभी चल रहे बिग सेविंग्स डे सेल में इस फोन को 12,999 रुपए में खरीद सकते हैं. ये हैं इसके फीचर्स.

डिस्प्ले: 6.67 इंकच Full HD+ AMOLED स्क्रीन इस स्मार्टफोन में आपको मिलेगी.

कैमरा: कैमरे की बात करें तो Realme P1 5G में AI फीचर्स वाला बैक कैमरा 50MP+2MP तो वहीं सेल्फ़ी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. जो आपको क्लियर और बढ़िया क्वालिटी का फोटो और वीडियो देगा.

रैम और स्टोरेज: Realme P1 5G में तीन ऑप्शन आपको मिलेंगे. जिसमें से 6GB+128GB की कीमत 14,999 रुपए तो वहीं 8GB+128GB की कीमत 15,999 रुपए और 8GB+256GB वेरिएन्ट की कीमत 18,999 रुपए है. हालांकि, आप 6GB+128GB वेरिएंट को फ्लिपकार्ट के सेल में 12,999 रुपए में खरीद सकते हैं.

बैटरी: Realme P1 5G में 5000 mAh की बैटरी दी गई है.

यहां क्लिक कर देखें स्मार्टफोन की सारी जानकारी

POCO M7 Pro 5G

चाइनीज टेक कंपनी Xiaomi के सब-ब्रांड POCO स्मार्टफोन्स के कैमरे भी दमदार होते हैं और पॉकेट फ़्रेंडली भी. कुछ दिन पहले ही POCO ने मार्केट में सस्ता मॉडल POCO M7 Pro 5G लॉन्च किया है. POCO M7 Pro 5G में दमदार कैमरा आपको मिलेगा और साथ ही इसमें फीचर्स भी कमाल के हैं. फ्लिपकार्ट पर POCO M7 Pro 5G की कीमत ऑफर के साथ 13,999 रुपए है. बजट में फिट होने के साथ-साथ इस फोन में कैमरा आपके सेल्फ़ी और रील्स के लिए एकदम धांसू है. ये हैं इसके फीचर्स.

डिस्प्ले: 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.67 इंच का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले आपको मिलेगा. साथ ही डिस्प्ले के प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass 5 भी दिया गया है.

कैमरा: कैमरे की बात करें तो POCO M7 Pro 5G में AI फीचर्स के साथ 50MP+2MP का Sony LYT 600 OIS वाला बैक कैमरा तो वहीं सेल्फ़ी के लिए 20MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. जो आपके फोटो और वीडियो को स्मूद, क्लियर और बढ़िया क्वालिटी में रिकॉर्ड करेगा. साथ ही अगर आपको रात में फोटो या वीडियो बनाना हो तो इस स्मार्टफोन में AI फीचर्स के साथ नाइट मोड दिया गया है, जो आपको क्लियर फोटो और वीडियो देगा.

बैटरी: POCO M7 Pro 5G में 45W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5110 mAh की बैटरी दी गई है.

रैम और स्टोरेज: POCO M7 Pro 5G दो वेरिएंट में उपलब्ध है. एक वेरिएंट 6GB+128GB जिसकी कीमत 14,999 रुपए तो वहीं 8GB+256GB की कीमत 16,999 रुपए है. हालांकि, आप 6GB+128GB वेरिएंट को फ्लिपकार्ट के सेल में 13,999 रुपए में खरीद सकते हैं.

यहां क्लिक कर देखें स्मार्टफोन की सारी जानकारी

Published at:21 Dec 2024 02:28 PM (IST)
Tags:टेक्नोलॉजी टेक्नोलॉजी न्यूज स्मार्टफोन्स बजट फ़्रेंडली स्मार्टफोन्स मोटोरोला रियलमी पोको दमदार कैमरा धांसू फीचर्स वाला स्मार्टफोन Moto g35 5G Realme P1 5G POCO M7 Pro 5GTechnology Technology News Smartphones Budget Friendly Smartphones Motorola Realme Poco Powerful Camera Smartphone with cool featuresbest budget smartphonebest budget smartphone 2024best budget smartphonesbest budget phonebudget smartphones 2024best budget smartphones 2024budget smartphone 2024budget smartphonesbudget smartphonebest budget smartphone 2023best budget smartphones 2023best budget phone 2024best smartphones 2024best budget phonesbest budget phones 2024top budget smartphonestop budget smartphones 2024budget phonebest budget phone 2023budget phonesबेस्ट बजट स्मार्टफोन बेस्ट बजट स्मार्टफोन 2024 बेस्ट बजट स्मार्टफोन बेस्ट बजट फोन बजट स्मार्टफोन 2024 बजट स्मार्टफोन बेस्ट बजट स्मार्टफोन 2023 बेस्ट बजट फोन 2024 सर्वश्रेष्ठ स्मार्टफोन 2024सर्वश्रेष्ठ बजट फ़ोनसर्वश्रेष्ठ बजट फ़ोन 2024टॉप बजट स्मार्टफोन टॉप बजट स्मार्टफोन 2024 बजट फोन सर्वश्रेष्ठ बजट फोन 2023
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.