☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. Trending

अगर आप भी पेट्रोल पंप पर क्रेडिट कार्ड से करते हैं पेमेंट तो हो जायें सावधान, देखिए कैसे एक शख़्स को लगा लाखों का चूना

अगर आप भी पेट्रोल पंप पर क्रेडिट कार्ड से करते हैं पेमेंट तो हो जायें सावधान, देखिए कैसे एक शख़्स को लगा लाखों का चूना

टीएनपी डेस्क:  आजकल पेट्रोल पंप पर कई तरह के स्कैम  के मामले सामने आते हैं. सिर्फ पेट्रोल पंप पर ही नहीं बल्कि कई जगहों पर जहां आप ऑनलाइन पेमेंट करते हैं वहां से कई तरीके की स्कैम  के मामले सामने आते हैं. ऐसा ही एक मामला अभी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जहां एक इनफ्लुएंसर ने घटना के बारे में वीडियो जारी कर लोगों को सचेत किया है. साथ ही वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे पेट्रोल पंप पर अगर आप सतर्क नहीं रहेंगे तो आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है. अब आईए जानते हैं क्या है पूरा मामला..... 

दरअसल एक युवक अपनी कार में फ्यूल डलवाने के बाद पेमेंट कर रहा था. पेट्रोल पंप पर लोग अलग-अलग तरीके से पेमेंट करते हैं. कोई कैश में पेमेंट करता है तो कोई कार्ड से और कोई यूपीआई से. एक युवक ने फ्यूल डलवाने के बाद पेमेंट करने के लिए अपना कार्ड स्वाइप कराया था लेकिन जब युवक ट्रांजैक्शन कर रहा था तो उसका ट्रांजैक्शन फेल हो गया. दूसरी बार उसने फिर से पेमेंट करने की कोशिश करी लेकिन फिर से उसका पेमेंट कैंसिल हो गया. तीसरी बार जब उसने फिर से कार्ड स्वाइप किया तो उसका पेमेंट क्लियर हो गया. लेकिन इसके कुछ हफ्तों बाद ही युवक को पता चला कि उसके कार्ड पर एक लाख से ज्यादा रुपए चार्ज किए गए हैं. जब युवक ने इसकी जांच करी तो उसे पता चला कि पेट्रोल पंप पर पेमेंट की कोशिश की गई जिससे उसका कार्ड  डुप्लीकेट हो गया है. 

घटना के बाद एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर ने अपने इंस्टाग्राम पर पेट्रोल पंप पर कार्ड से होने वाले scam का खुलासा किया. उसने बताया कि पेट्रोल पंप पर किस तरीके से स्कैम किया जाता है. इतना ही नहीं उसने कुछ ऐसे टिप्स भी दिए. साथ ही बताया कि गाड़ी में तेल भरवाते समय प्लीज क्रेडिट कार्ड से पेमेंट ना करें क्योंकि क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने के कारण ही इस शख्स को ₹100000 से ज्यादा का स्कैम हुआ. 

स्कैम से बचने के लिए इनफ्लुएंसर ने बताये तीन टिप्स 

1. भुगतान के लिए UPI या टैप जैसे टचलेस तरीकों का इस्तेमाल करें, लेकिन मशीनों पर अपने कार्ड को स्वाइप करने से बचें

2. ऐसा सिर्फ़ पेट्रोल पंप पर ही नहीं होता, बल्कि ATM, मर्चेंट स्टोर पर भी होता है... इसलिए अपने कार्ड को ऐसी जगह स्वाइप करने से बचें, जहाँ मशीन संदिग्ध, मुड़ी हुई या आंशिक रूप से टूटी हुई दिखे... अगर कोई ट्रांजेक्शन फेल हो जाता है, तो हमेशा जाँच लें कि आपके रजिस्टर्ड SMS पर ट्रांजेक्शन फेल होने का MSG आया है या नहीं. अगर कोई MSG नहीं आता है, तो हो सकता है कि आपके कार्ड को आपके द्वारा अभी-अभी दर्ज किए गए पिन से क्लोन किया गया हो.

3. अपने कार्ड पर इंटरनेशनल पेमेंट बंद करें. अगर आप विदेश यात्रा पर है, तभी इसे ऑन रखें, क्योंकि स्किम्ड कार्ड से किए जाने वाले ज्यादातर पेमेंट इंटरनेशनल होते हैं.  लेकिन मशीनों पर अपने कार्ड को स्वाइप करने से बचें

वीडियो वायरल होने के बाद इस वीडियो पर कई लोगों ने अपने कमेंट भी शेयर किए हैं. साथ ही लोगों ने अपने अनुभव भी साझा किए हैं. इस तरह के वायरल वीडियो लोगों को सचेत करने के लिए भी होते हैं. ताकि अगली बार जब कोई भी पेट्रोल डलवाये  तो जागरुक और सतर्क रहें क्योंकि आपकी थोड़ी सी लापरवाही आपको भारी नुकसान दे सकती है.

Published at:31 Mar 2025 01:29 PM (IST)
Tags:trending news viral news trending viral news social media social media viral news social media x platform ट्रेंडिंग न्यूज़ वायरल न्यूज़ ट्रेंडिंग वायरल न्यूज़ सोशल मीडिया सोशल मीडिया एक्स प्लेटफ़ॉर्मPetrol Pump Scam Se Bachne Ka Viral VideoPetrol Pump Fraud
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.