टीएनपी डेस्क(TNP DESK): आज की इस आधुनिक दुनिया में मोबाइल फोन में किसी भी व्यक्ति की लगभग हर जरूरी चीज होती है. मोबाइल में बैंकिंग से लेकर कई पर्सनल चैट और जरूरी डॉक्यूमेंट रहते हैं. इसके अलावा लोग अपनी फोटो भी अपने फोन में सेव करके रखते हैं. लेकिन आपको कैसा लगेगा जब आपको पता चलेगा कि आपका फोन हैक हो गया है और आपकी फोन में रखी हर चीज कोई और देख रहा है. ऐसे में आप मामले की जानकारी साइबर सेल या थाना में देते है. लेकिन ज्यादातर लोगों को समझ में ही नहीं आता है उनका फोन हैक हुआ है या नहीं.
ऐसे में हम आपको बताते हैं कि आप कैसे पता कर सकते हैं कि आपका फोन कहीं हैक तो नहीं हुआ है ना? हैक को पकड़ने के लिए महज छोटी-मोटी बातों का ख्य़ाल रखना होगा और फोन पर आने वाले कुछ साइन के जरिए आप पता लगा सकते हैं कि आपका फोन हैक है या नही? चलिए अब हम आपको बताते हैं वो साइन क्या हैं.
1. अगर किसी ने आपका फोन हैक कर लिया है तो आपके फोन का बैटरी सामान्य से जल्दी खत्म होने लगेगी.
2. फोन काफी स्लो हो जाएगा और ऐप्प की स्पीड़ भी कम हो जायेगी. इतना ही नहीं आपका फोन भी बहुत जल्दी गर्म होने लगेगा.
3. आपके फोन का ऐप्प चलते-चलते बंद हो जाने लगेगा.
4. फोन अपने आप ऑन और ऑफ होने लगेगा.
5. फोन में डेटा आप कम इस्तेमाल करेंगे लेकिन आपका डेटा ज्यादा खर्च होगा.
6. अगर आप अपना फोन नहीं भी इस्तेमाल करेंगे फिर भी आपका कैमरा और माइक की नोटिफिकेशन लाइट ऑन रहती है.
बता दें कि ऊपर लिखे सभी प्वाइंट फोन हैक होने की ओर इशारा करते हैं. अगर आपके फोन में भी ये संकेत देखने को मिलते हैं तो आप एक बार फोन जरूर चेक करा लें.