टीएनपी डेस्क(TNP DESK):आजकल की मॉडर्न जमाने में जींस लड़का या लड़कियों की पहली पसंद बन चुकी है. बच्चों से लेकर बड़े तक जींस पहनना पसंद करते हैं, लेकिन बहुत कम ही लोग ऐसे होते हैं जिन्हें जींस के केयर करने की जानकारी होती है, जिसकी वजह से महंगी जींस भी जल्दी खराब हो जाती है या उसका कलर फेड हो जाता है, तो यदि आपको भी जींस धोने की सही तरीका नहीं पता है, तो ये खबर आपके लिए है.
जींस का कलर फेड होने से इस तरह से बचायें
अधिकांश लोगों को आपने ब्लू कलर की जींस पहनते देखी होगी. यह एक गाढ़ा कलर है जिसको यदि सही तरीके से ना धोए जाएं तो वह कलर छोड़ देता है. बहुत से लोग जींस को रफली तरीके से भी धो देते हैं.जिसकी वजह से जींस का कलर उड़ जाता है और फिर आपकी महंगी जींस बेकार हो जाती है और आपको पहनने में भी मजा नहीं आता, लेकिन यदि आप जींस को सही तरीके से धोते हैं तो फिर इसका कलर बरकरार रहता है और आपके पैसे भी वसूल हो जाते हैं.
जींस धोते समय इन खास बातों का रखें ध्यान
आपको बताये कि जींस को धोने के समय आपको हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि इसको हार्ड सोड़ा वाले डिटर्जेंट में ना धोयें, जींस को माइल्स डिटर्जेंट का ही इस्तेमाल करना चाहिए. एक्सपर्ट जींस को हमेशा से ही ठंडे पानी में धोने की सलाह देते हैं.गर्म पानी में जींस धोने से इसके खराब होने का खतरा बना रहता है.वहीं जींस को वाशिंग मशीन में नहीं धोना चाहिए,यदि आप इसको मशीन में धोते है, तो इससे पहले हल्के हाथों से साफ कर लें, जिससे जींस खराब नहीं होता है. एक्सपर्ट्स के माने तो जींस को वॉशिंग मशीन में नहीं हाथ से धोना चाहिए.वहीं जींस धोने से पहले इसे उलटा कर लें, इससे कलर जाने का रिस्क कम रहता है. वहीं आपको बताये कि जब भी आप नयी जींस को धोते है, तो इसके लेवल को जरुर पढ़ लें, इस पर जींस को धोने का तरीका लिखा होता है.इसके लेवल पर जींस को किस पानी से धोना चाहिए इसकी जानकारी होती है.