टीएनपी डेस्क: अगर आप बढ़िया फीचर्स और दमदार कैमरा क्वालिटी वाला स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं लेकिन बजट में तो फिर ये आर्टिकल आपके लिए है. इस आर्टिकल में हम आपको कुछ बेहतरीन स्मार्टफोन्स के बारे में बताएंगे जिसके फीचर्स दमदार होने के साथ-साथ किफायती भी हैं. आजकल टेक कंपनियां अपने ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए कई ऐसे स्मार्टफोन लॉन्च करती है, जो आराम से सबके बजट में फिट हो जाए. 20 हजार रुपए तक के रेंज में आप आराम से एक बढ़िया स्मार्टफोन खरीद सकते हैं. इस आर्टिकल में चेक करिए ऐसे ही सस्ते स्मार्टफोन की लिस्ट.
Samsung Galaxy M34 5G
Samsung Galaxy का M34 मॉडल आपके बजट के लिए एकदम सही रहेगा. दाम कम होने के साथ-साथ इस फोन में फीचर्स के अलावा अच्छी बैटरी लाइफ भी दी गई है. Samsung Galaxy M34 5G सीरीज में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5 इंच का Full HD+ Super AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इस फोन में 50MP+8MP का बैक कैमरा और सेल्फ़ी के लिए 13MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसकी कीमत सिर्फ 16,999 रुपए से शुरू होती है.
Realme Narzo 70 Pro 5G
चाइनीज टेक कंपनी Realme के स्मार्टफोन में धमाकेदार फीचर्स होने के साथ-साथ किफायती भी होते हैं. Realme कंपनी अपने ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए मिड रेंज बजट में स्मार्टफोन्स लॉन्च करते रहती है. ऐसे में Realme का Narzo सीरीज आपके बजट में फिट बैठेगा. Realme के Narzo 70 Pro 5G मॉडल कि बात करें तो इस मॉडल के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट में 50MP+8MP+2MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. वहीं, फ्रंट कि बात करें तो सेल्फ़ी के लिए 16MP का कैमरा दिया गया है. साथ ही 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.7 inch का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ इसमें Mediatek Dimensity 7050 प्रोसेसर है जो Android 14 पर बेस्ड Realme UI 5.0 को सपोर्ट करता है. इस वेरिएंट की कीमत सिर्फ 19,999 रुपए है.
OnePlus Nord CE 4 Lite
OnePlus के स्मार्टफोन भी बढ़िया फीचर्स के साथ आते हैं. OnePlus के Nord CE4 Lite 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67 inch का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 50MP+2MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप है. वहीं, सेल्फ़ी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. साथ ही 80W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ इस फोन में 5,500mAh की बैटरी दी गई है. इस स्मार्टफोन की कीमत सिर्फ 19,999 रूपए है.