रांची(RANCHI):JSCA स्टेडियम में देर शाम कई धुआंधार दिग्गज खिलाड़ियों की दहाड़ सुनाई देने वाली है. लेजन्ड लीग क्रिकेट के दूसरे मैच में गुजरात जायंट्स और मानिपल टाइगर की भिड़ंत होगी. दोनों टीम के मैच को देखने के लिए लोग बेताब है. अपने दिग्गज खिलाड़ियों की दहाड़ मैदान में देख सकेंगे. इस मैच में क्रिस गेल, जय कैलिस, पार्थिव पटेल, हरभजन सिंह,मोहम्मद कैफ, एंडरशन, परेरा जैसे खिलाड़ी चौके छक्के और विकेट उड़ाते नजर आएंगे.
मैच देखने के लिए रांची में क्रिकेट प्रशंसकों की भीड़ उमड़ी है. लेकिन खेल प्रेमियों में थोड़ी उदासी है कि टिकट खिड़की समय से नहीं खुल रही है. क्रिकेट प्रशंसक कल हुए फाइनल मुकाबले में भारत की हार को लेकर थोड़े उदास ज़रूर हैं लेकिन वह क्रिकेट के लम्हे को मिस नहीं करना चाहते. इसीलिए मैच देखने के लिए स्टेडियम पहुंचे. क्रिकेट का क्रेज कैसा है इसका पता इस बात से चलता है कि यहां पर सिर्फ झारखंड के विभिन्न जिलों से प्रशंसक ही नहीं बल्कि दूसरे राज्य जैसे यूपी बिहार के साथ-साथ विदेश से भी खेल प्रेमी मैच का लुत्फ उठाने के लिए आए हुए हैं, ऐसे ही एक श्रीलंका क्रिकेट लवर्स से भी हमारी मुलाकात हुई और इन सब से क्रिकेट से संबंधित बातें हुई.
आज JSCA ग्राउन्ड में गुजरात जायंट्स और मनिपल टाइगर के बीच खेला जाएगा. गुजरात की ओर से क्रिस गेल,जय कैलिस, पार्थिव पटेल जैसे दिग्गज मैदान में अपना दमखम दिखाएंगे तो वहीं मनिपल टाइगर में हरभजन सिंह,मोहम्मद कैफ, एंडरशन, परेरा जैसे दिग्गज मैदान में दहाड़ते हुए दिखेंगे. लेजन्ड लीग क्रिकेट को लेकर दर्शकों में अलग उत्साह दिख रहा है.सभी अपने पुराने चहीते खिलाड़ी को देखने के लिए मैदान में पहुँच रहे हैं.