टीएनपी डेस्क(TNP DESK):बरसात का सुहाना मौसम अपने साथ कई परेशानियां भी साथ लेकर आता है.जिसमे फंगस के साथ कई खतरनाक बैक्ट्रिया शामिल है, लेकिन इस बरसात के मौसम में जानलेवा मच्छरों का खतरा बढ़ जाता है, ये जानलेवा डेंगू और मलेरिया के मच्छर आपको बीमार कर देते है.इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह ये भी है कि बरसात के दिनों में घर के अगल बगल या छतों पर रखे पुराने बर्तनों में पानी जम जाता है, जिसको साप नहीं करने की वजह से इस जमे पानी में डेंगू का लार्वा पनपता है, जो आपके स्वास्थ्य के लिए भी काफी मुसीबते पैदा कर देते है.
डॉक्टर की ईलाज के साथ करें ये घरेलू उपाय
आपको बताये कि डेंगू में होनेवाला बुखार सामान्य बुखार से काफी अलग और गंभीर होता है, इसका सही समय पर ईलाज नहीं कराया जाये, तो इससे लोगों की जान भी चली जाती है.इसलिए कोई भी डेंगू से पीड़ित है, तो बिना देर किये आपको डॉक्टर के पास जाना चाहिए.वहीं आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपाय भी बतानेवाले है, जिसको आप डॉक्टर की ईलाज के साथ भी कर सकते है, इससे डेंगू में आपको जल्दी राहत मिल जाती है.
डेंगू के बुखार में गिलोय की पत्तियां होती है लाभदायक
आपको बताये कि कोई भी बीमारी आपके उपर तभी अटैक करती है, जब आपके आपका इम्यून सिस्टम कमजोर होता है, इसलिए जब भी कोई भी बीमारी से आप पीड़ित होते है, तो आपको अपने शरीर का इम्यून सिस्टम मजबूत करना चाहिए. आपको बताये कि डेंगू का बुखार काफी तेज होता है.जिसको जल्दी कम करने के लिए आप गिलोय के पत्तियों का इस्तेमाल कर सकते है.गिलोय आपको तेज बुखार को तुरंत कम करने में मदद करता है, क्योंकि ये आपको मेटाबोलिज्म और इम्युनिटी को टीक करने में हेल्प करता है.गिलोय में एंटीवायरल गुण पाया जाता है, जो आपके प्लेटलेट कांउट को भी बढ़ाता है.
तुलसी की पत्तियां इम्यूनिटी सिस्टम को करती है मजबूत
वहीं तुलसी के पत्तों में भी इम्यूनिटी सिस्टम बढ़ाने की शक्ति होती है, जो एक दवा के रुप में काम करता है.जिससे डेंगू का बुखार कम हो जाता है.इसको आप एक कप पानी में तुलसी के पत्तों को उबाल कर इसे ठंडा करें और पी जाएं.
अदरक और शहद से जल्दी उतरता है डेंगू का बुखार
यदि आप भी डेंगू के बुखार से पीड़ित है, तो आपके लिए अदरक काफी कारगर साबित हो सकता है.इसके लिए आपको अदरक के रस में शहद मिलाकर पीना चाहिए, जिससे बुखार कम हो जाता है, क्योंकि दरक में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण, तो वहीं शहद में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाया जाता है, जो दर्द, सूजन और बुखार को कम करता है.