टीएनपी डेस्क(TNP DESK): ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टी20 वर्ल्डकप में आज साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच मैच खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की ओर से रनों की बरसात हुई है. साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज रिली रोसो ने मैदान पर चौकों और छक्कों की झड़ी लगा दी है. उन्होंने इस वर्ल्ड कप का पहला शतक भी जड़ दिया है. जिसकी बदौलत साउथ अफ्रीका की टीम ने 205 रनों का स्कोर खड़ा किया है. रिली रोसों ने 56 गेंदों पर 109 रन बना डाले. अपनी इस शतकीय पारी में रोसो ने 8 छक्के और 7 चौके लगाए.
क्विंटन डी काक ने 38 गेंदों में 63 रन जड़े
बता दें कि पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफ्रीकी टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और कप्तान टेंबा बाउमा मात्र 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद रिली रोसो और क्विंटन डी काक ने पारी को संभाला और दूसरे विकेट के लिए 163 रनों की साझेदारी की. इस दौरान क्विंटन डी काक ने 38 गेंदों में 63 रन बना डाले. इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 3 छक्के लगाए. बांग्लादेश की ओर से सबसे ज्यादा 2 विकेट शाकीब अल हसन ने झटके. अब बांग्लादेश के बल्लेबाजों के सामने 206 रन बनाने का मुश्किल लक्ष्य है.