टीएनपी डेस्क(TNP DESK): ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्डकप चल रहा है. अपने पहले मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को एक रोमांचक मैच में हरा दिया है. अब गुरुवार को भारतीय टीम अपने दूसरे मुकाबले में नीदरलैंड से भिड़ेगी. मगर इससे पहले ही विवाद खड़ा हो गया है. ये विवाद होटल से स्टेडियम की दूरी और खाने को लेकर हुआ है. दरअसल, भारतीय टीम ने प्रैक्टिस करने से मना कर दिया. क्योंकि होटल से स्टेडियम की दूरी 42 किलोमीटर है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ICC ने टीम इंडिया को ब्लैक टाउन में प्रैक्टिस करने के लिए कहा था. मगर होटल से इस ग्राउंड की दूरी 42 किमी है. इसी कारण भारतीय खिलाड़ियों ने वहां प्रैक्टिस करने जाने से इनकार दिया.
खिलाड़ियों को दिया गया ठंडा नाश्ता
वहीं ब्रेकफास्ट को लेकर भी खिलाड़ी असन्तुष्ट दिखे. जिसके बाद भारतीय खिलाड़ियों ने लंच का बॉयकोट किया. रिपोर्ट्स के अनुसार, खिलाड़ियों को नाश्ते में ठंडा खाना दिया गया था. खिलाड़ियों ने बताया कि खाना मानकों के अनुसार नहीं था, नाश्ते में सैंडविच दिया गया था, रिपोर्ट्स के अनुसार खिलड़ियों ने बताया कि वे प्रैक्टिस के बाद सैंडविच नहीं खा सकते.
वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट कर जताई नाराजगी
इस पूरे विवाद में हालांकि बीसीसीआई की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. मगर, इस पूरे मामले पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया जरूर दी है. सहवाग ने ट्वीट कर पश्चिमी देशों को भारत से मेहमाननवाजी सीखने की नसीहत दी है. उन्हों ट्वीट में लिखा कि वो दिन गए जब मुझे लगता था कि वेस्टर्न कंट्रीज में अच्छी मेहमाननवाजी होती थी. लेकिन, अब मुझे लगता है कि भारत ही है, जहां अच्छी सुविधाएं मौजूद हैं.