टीएनपी डेस्क(TNP DESK): आईसीसी की ताजा T20 रैंकिंग में विराट कोहली टॉप 10 में पहुंच गए हैं. भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने वर्ल्डकप के पहले ही मैच में असाधारण खेल दिखाते हुए पाकिस्तान के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की. इस प्रदर्शन का उन्हें इनाम मिला और रैंकिंग में पांच स्थानों की छलांग लगाते हुए वे 9वें पायदान पर पहुंच गए. आईसीसी ने बुधवार को टी20 की ताजा रैंकिंग जारी की है. कोहली ने रविवार को मेलबर्न में पाकिस्तान के खिलाफ 82 रनों की नाबाद पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 53 गेंदों का सामना किया. इस पारी में उन्होंने छह चौके और चार विशाल छक्के भी लगाए.
मोहम्मद रिजवान टॉप पर
पाकिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष पर बने हुए हैं. लेकिन उनके लिए बड़ी चुनौती न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे बन गए हैं. डेवोन कॉनवे टी-20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 92 रन की पारी के बाद तीन स्थान की छलांग के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. कॉनवे ने भारत के सूर्यकुमार यादव, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी एडेन मार्कराम को पीछे छोड़ते हुए रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंचे हैं.