रांची (RANCHI) : चैंपियन ट्रॉफी के फाइनल में टीम इंडिया की जीत के लिए पहाड़ी मंदिर में हवन का आयोजन किया गया. शिव बारात महासमिति पहाड़ी मंदिर के अध्यक्ष राजेश साहू और प्रवक्ता बादल सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों क्रिकेट प्रेमियों और मंदिर के पुजारियों ने पहाड़ी मंदिर परिसर में महायज्ञ और हवन पूजन किया, ताकि भारत एक बार फिर विश्व पटल पर अपना परचम लहरा सके. पहाड़ी बाबा से प्रार्थना की गई कि चैंपियन ट्रॉफी क्रिकेट के फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर भारत एक बार फिर ऐतिहासिक जीत दर्ज करे. भारत के करोड़ों देशवासियों की दुआएं आज भारतीय टीम के साथ रहेंगी. राजेश साहू ने कहा कि आज जीत दर्ज कर भारत विश्व पटल पर भारतीय परचम लहराएगा और ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगा.
ICC चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल: भारतीय टीम की जीत के लिए रांची के पहाड़ी मंदिर में हवन-यज्ञ

Published at:09 Mar 2025 02:17 PM (IST)
Tags:ICC Champions Trophy FinalHavan-Yagna at Pahari Mandir Indian team's victorychampions trophy finalchampions trophyicc champions trophy 2025icc champions trophychampions trophy 2025 finalchampions trophy 2025ind vs nz champions trophy finalind vs nz champions trophy 2025champion trophy liveind vs nz champions trophychampions trophy liveind vs nz champions trophy final liveindia vs new zealand champions trophychampion trophy matchindia vs new zealand champions trophy final 2025champions trophy live match today