टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारतीय वायुसेना में नौकरी का सपना देखने वाले उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी सामने आई है. एयरफोर्स ने अग्निवीर वायु भर्ती परीक्षा, 2023 के लिए आवेदन शुरू करने के लिए आधिकारिक तारीख का एलान कर दिया है. भारतीय वायुसेना की ओर से अग्निवीर वायु भर्ती (महिला/पुरुष), 2023 बैच के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 नवंबर से शुरू होगी. वहीं आवेदन करने की अंतिम तारीख 23 नवंबर तक है. इस Application का पूरा process ऑनलाइन मोड मे होगा. जो भी candidate इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं, उन्हें application process शुरू होते ही इसके official वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर जल्द से जल्द application fill करना होगा. अग्निवीर वायु भर्ती परीक्षा जनवरी के दूसरे हफ्ते में कराए जाने की संभावना है.
शैक्षणिक योग्यता(Education qualification)
साइंस stream के candidates को maths, फिजिक्स और English विषय के साथ 12वीं कक्षा में कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ पास होना चाहिए. वहीं अंग्रेजी में कम से कम 50 percent मार्क्स होना जरूरी है. अगर, आपके पास ये qualification नहीं है तो फिर आप 50 पर्सेन्ट अंकों के साथ तीन वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमाधारक होने चाहिए.
अगर आपके पास ये भी qualification नहीं है तो आपके पास फिजिक्स और मैथ्स जैसे दो नॉन वोकेश्नल विषयों के साथ कम 50 प्रतिशत अंकों से दो वर्षीय वोकेशनल कोर्स का होना जरूरी है.
वहीं साइंस विषयों के अलावा अन्य विषयों के लिए candidates को किसी भी विषय में कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास होना जरूरी होगा. और इंग्लिश में कम से कम 50 पर्सेन्ट मार्क्स होना जरूरी है.
आयु सीमा(Age limit):
Defence job में age limit एक बड़ा factor होता है. इस vacancy के लिए age limit की बात करें तो candidate का birthdate 27 जून 2002 और 27 दिसंबर 2005 के बीचहोना चाहिए. यदि कोई उम्मीदवार चयन प्रक्रिया के सभी चरणों को पास कर लेता है, तो नामांकन की तिथि के अनुसार उसकी ऊपरी आयु सीमा 21 वर्ष होनी चाहिए.
आवेदन शुल्क (Application fee)
Candidate को application के registration के लिए fee देना होगा. ऑनलाइन परीक्षा के लिए रेजिस्ट्रैशन करते समय उम्मीदवार को 250 रुपये परीक्षा शुल्क के रूप में देना होगा. आप पेमेंट डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करके कर सकते हैं.
चयन प्रक्रिया (Selection process)
Candidates के selection process की बात करें तो पहले candidates का online test होगा. उसके बाद physical टेस्ट होगा और आखिर में मेडिकल टेस्ट होगा. तीनों process पास करने वाले candidate ही selection के लिए eligible होंगे.