IAF Agniveervayu Bharti 2024: एयर फोर्स में अग्नि वीरों के लिए भर्ती निकाली गई है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 20 अगस्त यानी आज से शुरू हो रही है. वही आवेदन की अंतिम तारीख 29 अगस्त 2024 तक है. बता दे की आवेदन केवल ऑफलाइन मोड में ही स्वीकृत किए जाएंगे.
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)
बता दे क्या इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त संस्था या बोर्ड से दसवीं का पास होना जरूरी है
आयु सीमा (Age Limit)
उम्मीदवारों का जन्म 2 जनवरी 2024 से 2 जुलाई 2007 के बीच होनी चाहिए. यदि कोई अभ्यर्थी चयन प्रक्रिया के सभी चरणों को पार कर लेता है, तो नामांकन की तिथि (Date of Enrolment) तक ऊपरी आयु सीमा 21 वर्ष होनी चाहिए.
फिजिकल फिटनेस टेस्ट(Mandatory Medical Standards)
हाईट (Height)- कम से कम 152 सेमी
चेस्ट (Chest)- कम से कम 5 सेमी
वजन(Weight)- हाईट और उम्र के अनुपात में होना चाहिए
कैंडिडेट physically और mentally फिट होना चाहिए. इसके साथ ही दुनिया के किसी भी हिस्से में, किसी भी क्लाइमेट में ड्यूटी करने के लिए फिट होना चाहिए
दौड़- 6 मिनट 30 सेकेंड में 1.6 किलोमीटर
पुश-अप्स- 1 मिनट में 10 पुश-अप्स
सिट-अप्स-1 मिनट में 10 सिट-अप्स
उठक-बैठक-1 मिनट में 20 उठक-बैठक
चयन प्रक्रिया(Selection Process)
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, स्ट्रीम स्टेबिलिटी टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के आदर पर किया जायेगा.
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर agnipathvayu.cdac.in पर जायें
अब “Application Forms”, under “Agniveervayu Non-Combatants” पर क्लिक करें
इसके बाद फॉर्म डाउनलोड कर लें
फॉर्म को भरकर और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अटैच करके डाक के माध्यम से भेज दें.
फॉर्म भेजने का पता
AIR OFFICER COMMANDING,
AIR FORCE RECORD OFFICE
SUBROTO PARK
NEW DELHI – 110 010