टीएनपी डेस्क: भारतीय वायु सेवा में अग्निवीर पदों के लिए भर्ती निकाली गई थी. इसके आवेदन की अंतिम तिथि 6 फरवरी 2024 तक थी लेकिन अब तिथि बढ़ाकर 11 फरवरी तक कर दी गई है. तो जो भी उम्मीदवार अभी तक आवेदन नहीं कर पाए थे उनके पास एक बार फिर से सुनहरा मौका है कि वह आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि इस भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 17 मार्च 2024 को किया जाएगा. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट अग्निपथ vayu.ccdac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
शैक्षणिक योग्यता(Education Qualification)
विज्ञान विषयों के लिए: उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्था से गणित, भौतिकी और अंग्रेजी के साथ इंटरमीडिएट/10+2/समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए, जिसमें कुल मिलाकर न्यूनतम 50% अंक और अंग्रेजी में 50% अंक हों.
विज्ञान विषयों के अलावा: किसी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्डों से किसी भी स्ट्रीम, विषयों में इंटरमीडिएट, या 10+2/समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण, कुल मिलाकर न्यूनतम 50% अंक और अंग्रेजी में 50% अंक होना चाहिए
आयु सीमा(Age Limit)
उम्मीदवारों का जन्म 2 जनवरी 2004 से 2 जुलाई 2007 के बीच होना चाहिए. यदि कोई उम्मीदवार चयन प्रक्रिया के सभी चरणों को पास कर लेता है, तो नामांकन की तिथि के अनुसार ऊपरी आयु सीमा 21 वर्ष होनी चाहिए.
आवेदन शुल्क(Application Fee)
अग्निवीर परीक्षा में भर्ती के लिए उम्मीदवारों को 550 रुपये का रजिस्ट्रेशन शुल्क देना होगा. शुल्क का भुगतान उम्मीदवारों को ऑनलाइन मोड में करना होगा.
चयन प्रक्रिया(Selection Process)
आईएएफ अग्निवीरवायु चयन प्रक्रिया में 3 चरण शामिल होंगे. पहला चरण कंप्यूटर आधारित परीक्षा का होगा. इसमें उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को फिजिकल फिटनेस टेस्ट (PFT) और एडॉप्टिबिलिटी टेस्ट 1, 2 और मेडिकल परीक्षा देनी होगी.
कैसे करें आवेदन (How to apply)
-
सबसे पहले उम्मीदवार ऑफिसियल वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाएं.
-
होमपेज पर 'Air Force Agniveer Application Form' लिंक पर क्लिक करें.
-
अब पूछे गए डिटेल्स को भरें
-
अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान करें
-
भविष्य के लिए आवेदन को डाउनलोड कर के रख लें