NP DESK- यह एक सनसनीखेज समाचार है जो उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरपुर जनपद से आया है.यहां एक कम उम्र की युवती ने ऐसा कुछ काम किया जो आज पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है. लगभग 20 वर्ष की यह लड़की प्रेम में इतनी पागल हुई कि जब उसे धोखा मिला तो फिर वह बर्दाश्त नहीं कर पाई.उसने धोखेबाज प्रेमी को साफ तौर पर कहा कि-' मैं तुम्हें दूसरे के लायक नहीं छोडूंगी'.जानिए लड़की ने कैसे लिया बदला.
क्या है पूरा मामला पहले इसे जानिए
कहा जाता है प्यार अंधा होता है और इस अंधेपन में लोग कुछ भी कर लेते हैं.कम उम्र का प्यार और भी खराब होता है.ऐसा ही कुछ मामला उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरपुर नगर से सुनने में आया है जहां चरथावल थाना अंतर्गत कुल्हेड़ी गांव में एक युवक के साथ हुआ है जो अपनी प्रेमिका को धोखा दे रहा था.8 साल से रिलेशनशिप में रहने के बाद उसने शादी कहीं और ब्रेकअप करने का कार्यक्रम बना लिया था. इधर प्रेमिका एहतेशाम उर्फ बबलू नामक अपनी प्रेमी की इस गद्दारी से बहुत आहत थी.प्यार में अपना सब कुछ उसे सौंप देने वाली यह लड़की बदला लेने की आग में जलने लगी.उसने एहतेशाम को आखरी बार मिलने के लिए बुलाया और इस मुलाकात के दौरान शारीरिक संबंध बनाने की परिस्थिति उत्पन्न की.
तभी नागिन का रूप अख्तियार कर चुकी लड़की ने प्रेमी का प्राइवेट पार्ट काट दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इस दौरान लड़की को भी चोट आई. उसके बाद यह मामला उजागर हुआ तब युवक एहतेशाम को अस्पताल में भर्ती कराया गया.फिर पुलिस थाने में यह मामला पहुंचा.लड़की ने सारी बात स्वीकार कर ली कि उसने हमला किया है. उसने हमला क्यों किया यह भी पुलिस को बता दिया है.
तुम मेरे नहीं तो दूसरे के काबिल नहीं रहने देंगे
8 साल तक जिस युवक के साथ रह रही थी.उससे शादी करना चाहती थी लेकिन लड़का ने कुछ दिनों पूर्व से उससे दूरी बनाते हुए मेरठ में अपना रिश्ता तय कर लिया था.मेरठ के सिवाल गांव में उसकी शादी तय हुई और इंगेजमेंट भी हो गया था.लड़की को जब इस सच्चाई का पता चल तो वह लड़के को सबक सिखाने के लिए ठान ली.
उसने ऐसा कुछ तय किया की लड़का दूसरे के काबिल ही ना रहे.मुजफ्फरनगर के सीओ सिटी व्योम बिंदल का कहना है कि यह प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला है.दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग था लेकिन इधर युवक किसी दूसरे से शादी की तैयारी कर रहा था तो लड़की ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया है.पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है. लड़का और लड़की दोनों चरथावल थाना के कुल्हेड़ी गांव के ही रहने वाले हैं.