टीएनपी डेस्क(TNP DESK): एक रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में भारी चूक का मामला सामने आया है. तमाम चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था को धता बतलाते हुए एक युवक ने बैरिकेट को तोड़ कर पीएम मोदी को माला पहना दिया. प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी ओर दौड़ते हुए युवक का माला स्वीकार भी कर लिया. बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री का काफिला जब हवाई अड्डे से रेलवे खेल मैदान की ओर जा रहा था. इस दौरान पीएम मोदी अपनी चलती कार के ‘रनिंग बोर्ड’ पर खड़े थे, वह सड़क के दोनों ओर कतार में खड़े लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे थें. इस बीच युवक के द्वारा पीएम मोदी को माला पहनाने की कोशिश की गयी. युवक को अपनी ओर बढ़ता देख कर प्रधानमंत्री ने भी कार के दरवाजे के ऊपर से माला लेने के लिए हाथ बढ़ाया, लेकिन उनका हाथ लड़के तक नहीं पहुंच सका. युवक की इस हरकत को देखकर सुरक्षाकर्मी सतर्क हो गयें और माला को पकड़ लिया. बाद में सुरक्षाकर्मियों ने माला को पीएम मोदी को दे दिया, पीएम मोदी ने माला को अपने कार में रख लिया.
हुबली पुलिस कमिश्नर ने सुरक्षा चूक से किया इंकार
इस बीच हुबली पुलिस कमिश्नर ने किसी भी सुरक्षा चूक से इंकार करते हुए कहा है कि पीएम की सुरक्षा में कोई चूक नहीं हुई है.
रिपोर्ट: देवेन्द्र कुमार