टीएनपी डेस्क(TNP DESK): देश दुनिया में मंदी का असर दिख रहा है. इसका सीधा असर रोजगार के अवसर पर पड़ रहा है. ट्वीटर, मेटा,अमेज़न जैसी कंपनियों ने छंटनी शुरू कर दी है. इसको लेकर प्रोफेशनल्स में काफी दहशत है. अब एक और बड़ी कंपनी ने छंटनी की घोषणा कर दी है. यह है HP, जो लैपटॉप के अलावा प्रिंटर भी बनाती है. उसने घोषणा की है कि अगले कुछ समय में कर्मचारियों को की छंटनी की जाएगी. कंपनी के सूत्रों के अनुसार अगले 3 साल में 4000 से लेकर 6000 कर्मचारियों को हटाने की योजना है. दरअसल इस कंपनी को पिछले तिमाही में आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है. मुनाफा के बजाय घाटा हो रहा है. ऐसे में कॉस्ट कटिंग के नाम पर कंपनी प्रबंधन ने यह ले ऑफ़ की योजना बनाई है. इस घोषणा के बाद से यहां काम करने वाले कर्मचारियों में दहशत व्याप्त है.
Layoff: एक और कंपनी ने कर्मचारियों की छंटनी का किया ऐलान, जानिए विस्तार से
Published at:23 Nov 2022 12:15 PM (IST)