रांची(RANCHI): झारखंड का संथाल परगना पहाड़ियों और जंगलों से घिरा हुआ है. यहां का दृश्य अपने आप में मनोरम है मानो जैसे प्रकृति ने इसे अपने गोद में बसाया है. लेकिन इन सब के बीच संथाल पर बांग्लादेश के मुसलमानों की नज़र अब संथाल पर पड़ गई है. बंगलादेश से बिना बीजा पासपोर्ट के नाव के सहारे दूसरे देश से घुसपैठिए भारत पहुंच रहे है. संताल का साहिबगंज में बंगलादेशी घुसपैठियों की संख्या बढ़ रही है. लेकिन यह सब होने के बावजूद सत्ता पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर सवाल उठा रहा है. देश में घुसपैठियों को रोकने के लिए ना केंद्र और ना राज्य सरकार ने कोई कदम उठाया है. जिसका खामियाजा संथाल के लोग भुगत रहे है. ऐसा ही चलता रहा तो वो दिन दूर नहीं है जब संथाल में बांग्लादेशी का कब्जा हो जाएगा. यहां की बदलती डेमोग्राफि एक बड़ी समस्या है.
साहिबगंज का पियारपुर में गंगा नदी पड़ती है. यहां नदी के घाट पर साफ देख सकते कि कई नाव खड़ी रहती है. एक नाव पर हरा रंग का एक झंडा लगा है शायद यह बांग्लादेश का है वहीं नाव पर बंगला में कुछ लिखा हुआ है.
इससे साफ जाहिर है कि साहिबगंज में बांग्लादेश से घुसपैठियों के आने का सिलसिला जारी है.
स्थानीय लोगों के मुताबिक बंगलादेशी लोग झारखंड पहुंचने के बाद गंगा के टापू पर झोपड़ी नुमा घर बना कर रहना शुरू करते है. तस्वीरों में जो तमाम झोपड़ी दिख रही है बताया जा रहा है कि इस सभी में बंगलादेशी रहते है. गंगा नदी पार होने के बाद वह फेरी का काम शुरू करते है.
फेरी के काम के जरिये वह धीरे धीरे भारी आबादी वाले गांव में पहुंचने लगते है. ऐसे ही कुछ दिन करने के बाद फिर आदिवासी बेटी पर पने प्रेम का जाल फेक कर उसे झांसे में ले लेते है, कुछ दिनों बाद शादी कर उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया जाता है.
हाल में ही तालझारी थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बंगलादेशी युवक को पकड़ा है. इस तस्वीर में जो शख्स लाल टी शर्ट में दिख रहा है. यह बिना बीजा और पासपोर्ट के दूसरे देश से झारखंड पहुंचा है. यह खुद बता रहा है कि कैसे बंगलादेश से वह भारत पहुंचा है.
इन सब के बीच भाजपा बंगलादेशी घुसपैठ को एक मुद्दा बना कर राज्य सरकार पर सवाल उठाने में लगी है. भाजपा का मानना है कि राज्य में वोट बैंक के लिए बंगलादेशी मुसलमान को रोकने के बजाए उसे सरकार दस्तवेज उपलब्ध कराने में लगी है. भाजपा का मानना है कि राज्य में इससे घातक कुछ और नहीं हो सकता है. बंगलादेशी और रोहांगीया मुसलमान के लिए झारखंड चारागाह बन कर रह गया है. खास कर संथाल परगना में तेजी से मुसलमानों की संख्या बढ़ रही है. भाजपा ने दावा किया कि जब भाजपा की सरकार सत्ता में आएगी तो राज्य में NRC ला कर ऐसे लोगों को चिन्हित करने का काम करेंगे.
सूबे के मुखिया हेमन्त सोरेन संथाल में बंगलादेशी घुसपैठ के मामले को भाजपा की साजिश बताते हुए भाजपा पर ही सवाल खड़ा कर दिया. हेमन्त सोरेन ने कहा कि भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है तो अब बंगलादेशी घुसपैठ को मुद्दा बनाने में लगे है. किसी देश की बोर्डर की सुरक्षा केंद्र सरकार के पास होता है ना कि राज्य के पास. झारखंड का विकास होता भाजपा के लोगों को नहीं देखा जा रहा है.
वहीं बात संथाल में झामुमो की करें तो इस मुद्दे पर दो फाटा में बट गई, एक ओर बोरियों विधायक लोबिन हेम्ब्रम है जो सरकार से इसे रोकने की गुहार लगा रहे है. लोबिन हेम्ब्रम का साफ कहना है कि राज्य में आदिवासियों की अस्मिता को बचाने के लिए सरकार को कार्रवाई करने की जरूरत है उन्होंने कहा कि संथाल में डेमोग्राफि बदल रही है. इसके अलावा साहिबगंज सांसद है जो इन सब बीचों को मनगढ़ंत बताने में लगे है. उन्होंने कहा कि साहिबगंज में को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है.
पक्ष और विपक्ष को इस मुद्दे पर एक साथ बैठ कर समाधान करने की जरूरत है.जिससे राज्य और देश से बंगलादेशी घुसपैठियों को चिन्हित कर उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जा सके. ऐसा नहीं होता है और सिर्फ बयानबाजी जारी रहेगी तो यह एक बड़ी समस्या झारखंड के लोगों के लिए बन जाएगी