टीएनपी डेस्क(TNP DESK): पाकिस्तान ने आखिर तय कर लिया है कि उसका अगला आर्मी चीफ कौन होगा. प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने नए आर्मी चीफ के नाम की घोषणा कर दी है. लेफ्टिनेंट जनरल असीम मुनीर नए आर्मी चीफ नियुक्त किए गए हैं अब उनके बारे में थोड़ा जान लेना जरूरी है जनरल असीम मुनीर 2019 में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के प्रमुख थे इमरान सरकार ने उन्हें हटा दिया था फ्रंटियर फोर्स रेजीमेंट के जनरल मुनीर थ्री स्टार जनरल है वे बाजवा का स्थान लेंगे. बाजवा के बाद वे सबसे सीनियर आर्मी अफसर हैं. असीम मुनीर सेना के कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं.
रक्षा विशेषज्ञों के अनुसार जनरल असीम मुनीर आई एस आई के बदनाम अफसरों में से एक रहे हैं. इसलिए पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने उन्हें पद से हटा दिया था. वैसे वह सेना में कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं. पाकिस्तान के साथ भारत के संबंधों पर इस नियुक्ति से प्रभाव पड़ सकता है जनरल मुनीर के बारे में कहा जाता है कि वे सेना में धार्मिकता को और प्रमुखता से जोड़ सकते हैं. भारत के खिलाफ सीमावर्ती क्षेत्रों में सैनिक ताकत को और मजबूत करने का लक्ष्य रखे हुए हैं.