टीएनपी डेस्क(TNP DESK): शादी का मौका हो, संगीत कार्यक्रम हो और नाच गाना ना हो ऐसा तो हो नहीं सकता. शादी के मौके पर लोग म्यूजिक पर डांस करना शुरू कर देते हैं. उत्साह और जश्न का अवसर होता है. जिन्होंने कभी परंपरागत तरीके से कभी डांस नहीं किया फिर भी वे ठुमके लगाने लगते हैं. लेकिन जरा सोच समझकर जरा ऐसा करना चाहिए. एक ऐसा हादसा हुआ है जिससे सबक लेने की जरूरत है. मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में शादी समारोह के तहत संगीत कार्यक्रम चल रहा था. एक महिला धुआंधार तरीके से डांस कर रही थी. डांस करते करते हुए फ्लोर पर गिर गई और फिर उठ नहीं पाई. आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इस प्रकार खुशी का माहौल गम में बदल गया. सामान्य रूप से डॉक्टर कहते हैं कि शादी ब्याह में लोग डांस के लिए उत्साहित हो जाते हैं लेकिन उन्हें अपने शरीर का ध्यान रखना चाहिए . बेवजह धुआंधार डांस करने से हार्ट अटैक जैसे संकट का सामना सकते हैं. डॉक्टरों के मुताबिक महिला की मौत दिल का दौड़ा पड़ने से हुई है.
हाल के दिनों में ऐसी कई घटनाएं आई सामने
बता दें की इससे पहले भी उत्तराखंड से एक ऐसा ही मामला सामने आय था. जहां बेटी की शादी में डांस करते व्यक्त पिता डांस फ्लोर पर गिर गए थे. और फिर हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई. इसके बाद पूरा माहौल गमगीन हो गया था. फिर लड़की के मामा ने उसका कन्यादान किया था. हाल के दिनों में ऐसी और भी कई घटनाएं सामने आई हैं. अधिकांश मामलों में मौत की वजह हार्ट अटैक ही रहा है.