Jharkhand Politics: झारखंड में 2024 का सत्ता संग्राम तीखा होगा. इसकी बानगी अभी से ही देखने को मिल रही है. वार पर पटवार जारी है. गठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मोर्चा संभाले हुए हैं तो एनडीए की ओर से भाजपा के तमाम बड़े, छोटे नेता इसमें जुटे हुए हैं.
केंद्र सरकार झारखंड का बकाया दे दे तो सम्मान योजना की राशि दोगुनी कर दी जाएगी
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने फिर एक बार कहा है कि चुनाव को देखते हुए वोट लूटने के लिए पूरे देश से भाजपाई झारखंड में घूम रहे हैं. अभी बड़े-बड़े नेता आ रहे हैं. वे लोग हिंदू मुस्लिम, सिख, इसाई, आदिवासी ,गैर आदिवासी ,दलित पिछड़ा की लड़ाई लड़ाने में माहिर हैं .पर एकता के सिद्धांत पर चलने वाला यह राज्य न किसी से डरा है ना कभी किसी के सामने झुकेगा. उन्होंने यह भी कहा है कि केंद्र सरकार झारखंड का बकाया दे दे तो मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना की राशि दोगुनी कर दी जाएगी. उन्होंने दोहराया कि झारखंड के बकाया के लिए उन्होंने केंद्र सरकार को फिर पत्र लिखा है. यह अलग बात है कि भाजपा के परिवर्तन यात्रा के जवाब में झारखंड मुक्ति मोर्चा ने मईया सम्मान यात्रा की शुरुआत की है और इसकी बागडोर मुख्यमंत्री की पत्नी विधायक कल्पना सोरेन के हाथ में है .
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हेमंत सरकार पर जमकर हमला बोला
इधर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक बार फिर हेमंत सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाया है कि झारखंड सरकार बांग्लादेशियों को संरक्षण दे रही है. राज्य में आदिवासी आबादी 44% से घटकर 28 फीसदी रह गई है. बांग्लादेशी यहां बस रहे और शादियां कर जमीन कब्जा कर रहे हैं. लेकिन सरकार मूकदर्शक बनी हुई है. ऐसी सरकार को हटाने के लिए परिवर्तन लाना होगा. राज्य में डबल इंजन की सरकार आएगी तो दोगुना विकास होगा .जेपी नड्डा ने कहा कि झामुमो की आदिवासी अस्मिता उनके परिवार तक सीमित है. झारखंड मुक्ति मोर्चा ने गरीब आदिवासी से छल किया है. यह अवैध खनन में लगे रहे. उनके ऑफिसर जेल में है. मंत्री के पी एस के नौकर के घर से पैसों के पहाड़ निकलते रहे .नोट गिनने में मशीन भी हाफ गई. जो भी हो लेकिन भाजपा झारखंड के सत्ता संग्राम को गंभीरता से लेकर काम कर रही है.
भाजपा ने सीट बंटवारे को लेकर भी शुरू किया काम
इस बीच पता चला है कि भाजपा सहयोगी दलों के साथ सीटों के बंटवारों को लेकर भी काम शुरू कर दिया है.आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की बैठक हुई है. इस बैठक में कोई स्वरूप तय नहीं हुआ है लेकिन बातचीत की शुरुआत हो गई है. यह अलग बात है कि झारखंड के सत्ता संग्राम में सीट शेयरिंग का काम न एनडीए के लिए आसान होगा न इंडिया गठबंधन के लिए. चुनाव आयोग की टीम का भी झारखंड में दौर शुरू हो गया है .राजनीतिक दलों से राय ली गई है .चुनाव की घोषणा कब होगी, झारखंड में चुनाव कब कराए जाएंगे, इस ओर अब सब की टकटकी लगी हुई है.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो