☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. Trending

हाईप्रोफाइल सैफ अली के हाई सेक्युरिटी वाले बिल्डिंग में कैसे घुस आया चोर! जानिए मुंबई पुलिस की इन्वेस्टिगेशन में क्या आया सामने 

हाईप्रोफाइल सैफ अली के हाई सेक्युरिटी वाले बिल्डिंग में कैसे घुस आया चोर! जानिए मुंबई पुलिस की इन्वेस्टिगेशन में क्या आया सामने 

TNP DESK:  गुरुवार यानी 16 जनवरी को हर न्यूज चैनल, हर जगह बस एक ही खबर छाई हुई थी कि मुंबई में सैफ अली खान के घर के अंदर उनपर हमला हुआ . वहीं इस हमले के बाद से तमाम तरह की बातें होने लगी. क्या हुआ, कैसे हुआ, साज़िश थी या कुछ और मामला. तो आईए आपको बताते हैं शुरू से पूरी कहानी 

पहले जानिए पूरा मामला 

सैफ़ अली ख़ान बांद्रा स्थित अपने सदगुरु सरन अपार्टमेंट में रहते हैं.  सैफ़ ने इस अपार्टमेंट में दो फ्लोर ख़रीदा है. टॉप फ्लोर पर करीना सैफ़ उनके दो बच्चे और स्टाफ़ रहते हैं.  वहीं नीचे के फ्लोर पर सारा और इब्रामिह्म रहते हैं. 15 जनवरी को करीना को अपनी नाइट आउट पार्टी में जाना था.  रात को करीना अपने घर लौटने वाली नहीं थी. करीना अपनी बहन करिश्मा के साथ ही रुकने वाली थी. करीना की गैर मौजूदगी में घर में छह लोग थे . सैफ, उनके दो बच्चे और उनके स्टाफ. रात करीब 11 बजे दोनों बच्चे सो गए.  बच्चे सैफ के साथ ही सो रहे थे. इसके बाद रात के 2 बजे जो हाउस मेड थी उसे एहसास हुआ कि बाथरूम की लाइट जल रही है और उसे कुछ आहट भी सुनाई दिया ... पहले तो मेड को लगा कि या तो बच्चे होंगे या करीना वापस आ गई होंगी. लेकिन फिर उसे कुछ डाउट हुआ तो उसे परछाई में एक शख्स दिखाई दिया. उसको देखते ही मेड घबरा गई. लेकिन हमलावर ने उसे देख लिया और चुप रहने का इशारा किया . फिर मेड ने पूछा तुम्हे क्या चाहिए तो हमलावर ने बताया कि उसे 1 करोड़ रुपए चाहिए. इसके बाद मेड की चीख निकल गई.  जैसे ही उसने चिल्लाया तो हमलावर ने मेड पर हमला कर दिया. जिससे मेड के हाथ पर कट लग गया. इतने में सैफ आवाज सुनकर बाहर निकाले तो हमलावर ने सैफ पर भी हमला कर दिया. इतने में बाकी के मेड भी उठ जाते हैं जिसके बाद हमलावर निकल कर भाग जाता है.

इब्राहिम और सारा सैफ को ले गए हॉस्पिटल

फिर घर के स्टाफ़  सारा और उनके बड़े बेटे को कॉल किया . फिर इब्राहिम और सारा आए और सैफ को ऑटो से लीलावती अस्पताल ले कर गए. चूंकि इब्राहिम को इलेक्ट्रिक गाड़ी चलाना  नहीं आता था इसलिए वे उसे ऑटो से अस्पताल लेकर गए. फिर पुलिस को इसकी सूचना दी गई . और इधर सैफ का इलाज शुरू हुआ. उनकी सर्जरी की गई और प्लास्टिक सर्जरी भी हुई . इसके बाद डॉक्टर का स्टेटमेंट आया कि सैफ अब खतरे से बाहर हैं 

हाई सेक्युरिटी वाले बिल्डिंग में कैसे घुसा चोर 

इधर दूसरी तरफ़ पुलिस की इन्वेस्टिगेशन शुरू हुई . पुलिस ने जब अपार्टमेंट का सीसीटीवी चेक किया तो पुलिस हैरान हो गई . क्योंकि 12 बजे के बाद सैफ के घर में किसी की एंट्री नहीं हुई थी तो और ये इंसीडेंट करीबन 2 से 2: 30  के बीच हुआ था.  पुलिस को यहां पर साजिश की आशंका हुई . फिर पुलिस ने उस मेड से भी पूछताछ की जो इस पूरी घटना की गवाह थी. पुलिस ने मेड का स्टेटमेंट दर्ज किया और फिर जब जांच शुरू हुई.

 इमरजेंसी गेट के रास्ते घुसा था चोर 

जाँच में  पता चला कि जो मेन रास्ता है उससे कोई नहीं आया. लेकिन घर के पीछे एक इमरजेंसी एग्जिट था जो सीढ़ियों के रास्ते ऊपर जाता था तो पुलिस ने जब सीढ़ियों के जरिए देखना शुरू किया तो पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज हाथ लगी. जिसमें एक शख्स सीढ़ियों से नीचे उतरते हुए दिखाई देता है उस  वक्त करीब 2: 33 हो रहा होता है जो हमले की बाद की तस्वीर थी.  ओर ये इमरजेंसी गेट के बाहर की ओर जाने वाले रास्ते थे. इसके बाद पुलिस ने क्लियर किया कि ये एक प्रोशेसनल क्रिमिनल है जो पीछे के रास्ते से घर में घुस था. और  ये प्रोफेशन क्रिमिनल किसी भी ताले को अपने प्रोफेशनल चाभी से खोलकर घर में दाखिल हो सकते हैं और पूरे मामले में पुलिस का अभी तक यहीं कहना है कि इस मामले में कोई साजिश नहीं है ये बस एक चोरी का मामला था. हालाँकि अभी तक क्रिमिनल की गिरफ़्तारी नहीं हुई है. गिरफ़्तारी के बाद हो सकता है कि कोई नया पहलू सामने आये. 

Published at:17 Jan 2025 11:30 AM (IST)
Tags:attack on saif ali khansaif ali khan attacksaif ali khan knife attacksaif ali khan attackedintruder attack on saif ali khanknife attack on saif ali khanattack on actor saif ali khanattacks saif ali khansaif ali khan attack newssaif ali khan attacked with a knifethief attack on saif ali khanknife attack on actor saif ali khansaif ali khan attacker seen on cctvsaif ali khan attacked videoattack on saifwho attack on saif ali khanbollywood news trending news
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.