टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : अलकायदा एक ऐसा आतंकी संगठन है जिसके नाम से ही दहशत बन जाती है. अलकायदा के आतंकी घातक होते है. अबतक देश से बाहर अलकायदा का जिक्र होता था. लेकिन हाल में झारखंड से देश को दहलाने की योजना पर काम शुरू किया गया. इसका मास्टर माइन्ड तिहाड़ जेल में बंद अब्दुल रहमान कटकी है. लेकिन यह जान कर चौक जाएंगे की कटकी के बाद अलकायदा में दूसरे नंबर पर रहने वाला रांची का डॉक्टर इश्तियाक है. जिसे बीते दिनों एटीएस ने गिरफ्तार किया था. इस खुलासे ने सभी को चौका दिया है.
डॉक्टर इश्तियाक समेत अब आठ लोगों पर दिल्ली के पटियाला कोर्ट में चार्ज शीट दाखिल की गई है. जिसमें बताया गया है कि कैसे एक डॉक्टर आतंकी बन गया और झारखंड में अलकायदा का मॉडल बना कर ट्रेनिंग की तैयारी कर रहा था. इसका ओहदा संगठन में इतना बड़ा था कि यह सीधे पाकिस्तान में बैठे आका से बात कर रहा था. वहां से आदेश मिलता और फिर झारखंड के युवाओं को ट्रेनिंग की शुरुआत करता था. राजस्थान में पहला ट्रेनिंग कैम्प बनाया. जिसमें पैसे भी खुद लगा रहा था. इस मामले में अब 24 फरवरी को पटियाला कोर्ट में सुनवाई होगी.
बता दें कि डॉक्टर की गिरफ्तारी रांची से 22 अगस्त को हुई थी. डॉक्टर के साथ आठ आतंकी भी दबोचे गए थे. इसमें कई ऐसे थे जिन्हें ट्रेनिंग दी जा रही थी तो कई कतार में ट्रेनिंग लेने के लिए खड़े थे. डॉक्टर सभी को जिहाद करने के लिए उकसा रहा था. पाकिस्तान में बैठे आका से इसे निर्देश मिला था कि भारत में एक बड़ी फौज तैयार कर देश में ‘खिलाफत’ की घोषणा करना है.
‘खिलाफत’ मतलब इस्लामिक कानून के तहत देश को चलाना. ऐसे में खिलाफत लाने के लिए यह कोई भी कदम उठाने को तैयार था. देश की राजधानी दिल्ली में आतंकी हमले बम ब्लास्ट की भी तैयारी थी. कई बड़े शहरों में सैकड़ों लोगों को मौत के घाट उताराने की पूरी तैयारी की गई थी. घटना को अंजाम देने के लिए हथियार भी खरीदने की शुरूआत हो गई. जब ATS ने डॉक्टर और इसके साथी को गिरफ्तार किया तो इनके पास से AK47 जैसे घातक हथियार हैंड ग्रेनेड और कारतूस मिले थे. जिससे किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बनाई जा रही थी.
रांची से गिरफ्तार डॉ इश्तियाक अहमद जो रांची के मेडिका अस्पताल का तत्कालीन रेडियोलॉजिस्ट), एनामुल अंसारी (पकरियो, चान्हो), शहबाज अंसारी (चान्हो), अल्ताफ अंसारी (कौवाखाप, कुड़ू, लोहरदगा), मोहम्मद रिजवान (चान्हो), मोतिउर रहमान (चान्हो), मुफ्ती रहमतुल्लाह (चान्हो), फैजान अहमद (हजारीबाग) शामिल हैं, जबकि मामले में तीन अन्य आरोपियों उमर फारूक, हसन अंसारी व अरशद के खिलाफ फिलहाल जांच चल रही है. उक्त आरोपियों को 22 अगस्त 2024 को रांची और राजस्थान से गिरफ्तार किया गया था. मामले में 24 फरवरी को पटियाला कोर्ट में सुनवाई होनी है.
रिपोर्ट-समीर