TNP DESK: जहां एक तरफ भारतीय रेलवे आए दिन नई-नई उपलब्धियां हासिल कर रहा है. वहीं दूसरी तरफ रेल कर्मी कुछ ऐसी करतूत करते नजर आते हैं जिसके कारण रेलवे की फजीहत होती नजर आती है. ताजा मामला अमृतसर से कटिहार जाने वाली अमरपाली एक्सप्रेस का है. बताया जा रहा है कि आम्रपाली एक्सप्रेस में टीटी और ट्रेन अटेंडेंट की खौफनाक वीडियो सामने आई है.
सोशल मीडिया पर अक्सर टीटीऔर यात्रियों के बीच बहस और झड़प की खबरें सामने आती है. लेकिन इस बार जो मामला सामने आया है वह काफी खौफनाक है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा रहा है की टीटी और अटेंडेंट एक यात्री को बुरी तरह से पीटते नजर आ रहे हैं. अटेंडेंट यात्री को बेल्ट से पीट-पीट कर अधमरा कर देते हैं. आसपास खड़े यात्री तमाशबीन बने हुए हैं. यात्री की पिटाई इस तरीके से की जा रही है कि लोग इसकी तुलना पुलिसिया थर्ड डिग्री से कर रहे हैं. साथ ही इस वीडियो का वायरल होने के बाद लोगों ने लोगों ने वीडियो को शेयर कर रेल मंत्री से कार्रवाई की मांग की है.
अमृतसर कटिहार एक्सप्रेस ट्रेन में टीटीई और ट्रेन अटेंडेंट ने यात्री से की मारपीट.#Railway | #Viral pic.twitter.com/YTBhAe6oRE
— NDTV India (@ndtvindia) January 9, 2025
इस वीडियो को एनडीटीवी इंडिया ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. वीडियो शेयर होने के बाद लोगों ने इस पर काफी तीखी प्रतिक्रिया दी है. एक यूजर ने लिखा की ट्रेन अटेंडेंट और टीटी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. तो एक ने लिखा इतने बेरहम स्वभाव वाले रेल कर्मी ही विभाग की छवि को धूमिल कर रहे हैं. एक ने लिखा इन्हें कर्मचारी नहीं , गुंडे कहेंगे जो इंसानियत को शर्मसार कर रहे हैं. एक ने लिखा इन लोगों पर हत्या के प्रयास का मुकदमा होना चाहिए.