टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : पिछले दिनों भारत से अमेरिका गए वैसे भारतीय जिन्होंने डंकी रूट को अपनाकर वहां प्रवेश किया और वहां रह रहे थे. उन्हें डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने बहुत ही अमानवीय तरीके से भारत वापस भेजा. एक बार फिर तस्वीर आई है. इसमें दिखाया गया है कि किस प्रकार से अमेरिका की पुलिस अवैध रूप से रह रहे लोगों को बेड़ियों में जकड़ कर प्लेन से उसके देश भेज रही है. यह तस्वीर देखकर बिल्कुल हैरानी हो रही है.
वाशिंगटन पोस्ट ने अपने पेज पर वीडियो में क्या दिखाया है, जानिए
अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे विदेशियों को डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन बाहर कर रहा है. उन्हें अमानवीय तरीके से उनके देश अपने प्लेन से भेज रहा है. डोनाल्ड ट्रंप अवैध रूप से रह रहे लोगों के खिलाफ अभियान चला रखे हैं. बताया जा रहा है कि अमेरिका में लगभग 18 लाख विदेशी वहां अवैध रूप से रह रहे हैं. भारतीयों की भी संख्या काफी है.
अभी तक अमेरिका ने अपने विमान से तीन खेप में वहां रह रहे अवैध भारतीय प्रवासियों को भारत लौटाया है.पहला विमान जो आया उसमें 104 भारतीय थे. दूसरे में 116 और तीसरे में 120 भारतीय थे. इधर भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की दो दिवसीय यात्रा पर वाशिंगटन पहुंचे थे. अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से उनकी मुलाकात हुई. अच्छी बात भी हुई, लेकिन डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने अपनी कड़ी नीति के तहत काम में कोई बदलाव नहीं किया है. वाशिंगटन पोस्ट के पेज पर जो 41 सेकंड की वीडियो क्लिप है उसे देखकर सॉफ्टवेयर पर पता चलता है कि किस प्रकार से अवैध रूप से बाहर आ रहे विदेशी नागरिकों के साथ किस प्रकार का व्यवहार किया जा रहा है. यह तस्वीर बिल्कुल फिल्मी नजर आ रही है. ताजा वीडियो क्लिप में यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि जिन्हें हथकड़ियां लगाई जा रही हैं वे भारतीय हैं या किसी अन्य मुल्क के नागरिक. लेकिन किसी भी मुल्क के साथ इस तरह का व्यवहार अमानवीय बताया जा रहा है.