मधुबनी(MADHUBANI): मधुबनी में आज भीषण सड़क हादसा हुआ. बताया जा रहा है पटना से मधेपुरा जा रहे डीएम विजय प्रकाश मीणा की तेज रफ्तार गाड़ी ने चार लोगों को कुचल दिया. जिसमें तीन की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 2 लोग जख्मी हैं. जख्मी लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया है. घटना फुलपरास थाना क्षेत्र के 57 पर लोहिया चौक के समीप की है.
आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
पटना से मधेपुरा जा रही डीएम की गाड़ी में डीएम मौजूद थे या नहीं इसकी पुष्टि फिलहाल नहीं हो पा रही है. वहीं इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर दिया है. बताया जा रहा है कि डीएम की गाड़ी लोगों को कुचलते हुए एनएच 57 के रेलिंग से टकरा गई. वाहन का अगला हिस्सा पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है. घटना की सूचना मिलते ही फुलपरास थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंच मामले की तफ्तीश में जुट गई है. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
डीएम नहीं उठा रहे फोन
पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को समझने का भी प्रयास कर रही है. मौके से भाग रहे ड्राइवर को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि तेज रफ्तार से डीएम की वाहन आ रही थी और अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराते हुए रेलिंग से टकरा गई. जिसमें nh 57 पर काम कर रहे एक कर्मी सहित एक बच्चे और एक महिला की मौत हो गई. महिला और बच्चा फुलपरास थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. वही एक कर्मी जिसकी मौत हो गई है उसकी पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है. लोग काफी आक्रोशित हैं. पुलिस फिलहाल घटना की बाबत कुछ भी बताने से परहेज कर रही है. वहीं डीएम से भी लगातार संपर्क करने की कोशिश की जा रही है लेकिन डीएम फोन नहीं उठा रहे हैं.