टीएनपी डेस्क: महाकुंभ त्रिवेणी संगम में स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी एक भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गई है. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो एक बस से टक्करा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी की बोलेरो में सवार सभी दस श्रद्धालुओं की मौत मौके पर ही हो गई. जबकि बस में सवार 19 लोग घायल बताए जा रहे हैं. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले कर गई. वहीं, इस घटना के बाद से सड़क पर जाम की स्थिति हो गई.
बताया जा रहा है कि घटना शुक्रवार देर रात करीब 2 बजे की है. बोलेरो में सवार सभी श्रद्धालु छत्तीसगढ़ के कोरबा से महाकुंभ जा रहे थे. वहीं, बस यात्री संगम में स्नान करने के बाद वाराणसी जा रहे थे. इसी दौरान प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर मेजा इलाके में तेज रफ्तार से आ रही बोलेरो सामने से आ रही बस में जा भिड़ी. बोलेरो और बस में भिड़ंत इतनी जोरदार थी की बोलेरो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार सभी श्रद्धालु गाड़ी से बाहर फेंका गए. कई लोग तो बोलेरो में ही फंसे रह गए. इस दुर्घटना में किसी का हाथ टूट गया तो किसी का सिर फट गया. वहीं, बोलेरो में फंसे श्रद्धालुओं के शवों को निकालने में करोब 2.30 घंटे का समय लगा.
वहीं, इस घटना का संज्ञान लेते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने शोक जताया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.