TNP DESK-सऊदी अरब में भारतीय मूल के बहुत सारे लोग वहां काम करते हैं. हर तरह के कार्य में वे लगे रहते हैं. नौकरी की तलाश में बहुत सारे भारतीय सऊदी अरब जाते हैं. वहां भारतीय मानव संसाधन की जरूरत होती है.
बस और ट्रक की टक्कर में भारतीयों की मौत
सऊदी अरब में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है जिसमें कई भारतीयों की मौत हो गई है. ताजा जानकारी के अनुसार सऊदी अरब के पश्चिमी क्षेत्र के जीजान के पास एक बड़ी सड़क दुर्घटना हुई है जिसमें नौ भारतीयों की मौत हो गई है. स्थानीय पुलिस के अनुसार इस हादसे में वैसे तो कुल 15 लोगों की मौत हुई है. बताया जा रहा है कि एक बस और ट्रेलर के बीच जोरदार टक्कर की वजह से यह हादसा हुआ. इस बस में 26 मजदूर सवार थे सभी लोग काम करने के लिए जा रहे थे. वैसे तो इस दुर्घटना में 15 लोगों की मौत हुई है जिनमें 9 भारतीय, 3-3 नेपाली और घाना का रहने वाले शामिल हैं.
भारत के विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने सऊदी अरब में हुई इस दुर्घटना पर दुख जताया है. उन्होंने कहा है कि भारतीय कोंसूल के अधिकारी पीड़ित परिवारों से संपर्क करने का प्रयास कर रहे हैं. जेद्दा में भारतीय वाणिज्य दूतावास स्थानीय प्रशासन के संपर्क में है. जेद्दा में भारतीय मिशन ने यह बताया कि पश्चिमी सऊदी अरब में जीजान के पास या दुर्घटना हुई है.दिल्ली में भारतीय वाणिज्य दूतावास ने पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है और आश्वस्त किया है कि हर संभव सहायता की जाएगी.पीड़ित परिवार से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है.