टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : राजधानी रांची समेत राज्य के अन्य जिलों में होली पर शांति और विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी की ओर से आदेश जारी किया गया है. रांची डीसी की ओर से जारी आदेश में जिले में 66 स्थानों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारी व बल की तैनाती की गई है.
इस आदेश में बताया गया है कि वर्तमान में जिले के सभी स्थानों पर सांप्रदायिक शांति बनी हुई है. सांप्रदायिक स्थिति को देखते हुए होली सांप्रदायिक सद्भाव के साथ संपन्न कराने हेतु विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है. दूसरे समुदाय के लोगों को जबरन रंग लगाने से सांप्रदायिक तनाव की संभावना रहती है, इसलिए इस पर विशेष निगरानी रखने को कहा गया है. होली पर सामाजिक तत्वों एवं गुंडा प्रवृत्ति के व्यक्तियों की गतिविधियों पर विशेष निगरानी पर बल दिया गया है. ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई का निर्देश दिया गया है. शांति बनाए रखने की जिम्मेदारी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं थाना प्रभारी पर होगी. किसी भी प्रकार की विफलता के लिए प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी को दंडित किया जाएगा. यदि किसी घटना या तनाव की स्थिति उत्पन्न हो तो उसकी सूचना उपायुक्त को देने का निर्देश दिया गया है.