टीएनपी डेस्क(TNP DESK): अखिल भारत हिन्दू महासभा की ओर से आज यानी मंगलवार को शाही ईदगाह में हुनाम चालीसा के पाठ का ऐलान किया गया है. इस ऐलान के बाद पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर चली गई है. पुलिस ने एक्शन लेते हुए श्रीकृष्ण जन्मस्थान और शाही ईदगाह मस्जिद के आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी है.
पुलिस ने जारी किया अलर्ट
बता दें कि हिन्दू संगठन की इस घोषणा के बाद से ही मथुरा पुलिस-प्रशासन एक्टिव हो गई है. जिले में पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है. इसके अलावा श्रीकृष्ण जन्मस्थान और शाही ईदगाह मस्जिद के आसपास कड़ी सुरक्षा कर दी गई है. वहीं, पुलिस ने बीते कल यानी सोमवार को इलाके में पैदल मार्च भी किया.
रोकने पर आत्मदाह की चेतावनी
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस-प्रशासन हिन्दू संगठन के लोगों को समझा-बुझाकर वापस भेजने की कोशिश करेगी. लेकिन उससे पहले ही हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश शर्मा ने कहा कि, 'मंगलवार को तय कार्यक्रमानुसार दोपहर में अभिजीत मुहूर्त में ईदगाह में यदि मुझे भगवान की जन्मस्थली पर हनुमान चालीसा पाठ नहीं करने दिया तो मैं आत्मदाह कर लूंगा.'
प्रशासन पर लगाया एकतरफा कार्रवाई का आरोप
हिन्दू महासभा की ओर से पुलिस-प्रशासन पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगा है. हिन्दू संगठन के लोगों ने कहा कि उनके समर्थकों को पुलिस द्वारा स्टेशन-बस अड्डे पर ही रोक दिया जा रहा है. वहीं, संगठन ने आरोप लगाया कि क्षेत्र के अगल-बगल किसी को भी होटल नहीं दिया जा रहा है.