टीएनपी डेस्क (TNP DESK):- अमेरिकी रिसर्च कंपनी हिंडनबर्ग ने अडानी समूह के खिलाफ निगेटिव रिपोर्ट जारी की थी. जिसके बाद अडानी समूह की कंपनियों को तगड़ा झटका लगा था. शेयर्स के गिरने के चलते अडाणी की कंपनियों के मार्केट कैपिटल आधे से भी कम हो गये थे . खुद गौतम अडानी ने आधे से अधिक दौलत गंवा चुके थे . लेकिन, अब धीरे-धीरे अडानी की कंपनियां रास्ते पर आ रही है. कंपनी अपना फिर से विस्तार कर रही है.
5000 करोड़ में खरीदी सिमेंट कंपनी
अंबुजा सीमेंट ने 5,000 करोड़ रुपये के उपक्रम मूल्य पर सांघी इंडस्ट्रीज में बहुलांश हिस्सेदारी का अधिग्रहण करने की घोषणा की है. अडाणी समूह की इकाई अंबुजा सीमेंट ने सांघी इंडस्ट्रीज लि. (एसआईएल) के मौजूदा प्रवर्तकों,रवि सांघी और परिवार से कंपनी की 56.74 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी. सांधी इंडस्ट्रीज पश्चिम भारत की प्रमुख सिमेंट कंपनी है.
हिडनबर्ग रिपोर्ट के बाद सबसे बड़ा सौदा
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के आने के बाद अडाणी की कंपनियों पर वित्तिय अनियमित्ता के आरोप लगे थे. इसके बाद अडानी समूह की और से यह पहला बड़ा सौदा है. इस अधिग्रहण के बाद , अंबुजा सीमेंट को अपनी क्षमता को बढ़ाकर 7.36 करोड़ टन सालाना करने में मदद मिलेगी. अल्ट्राटेक के बाद अंबुजा सीमेंट दूसरी सबसे बड़ी सीमेंट विनिर्माता है. आपको बता दे अडाणी समूह पिछले साल सितंबर में अंबुजा सीमेंट और उसकी अनुषंगी एसीसी लि. में हिस्सेदारी ली थी, इसके बाद सिमेंट क्षेत्र में उतरी थी. इस अधिग्रहण के बाद अडाणी समूह के चेयरमैन गोतम अडाणी ने, इसे ऐतिहासिक अधिग्रहण बताया और कहा कि इससे अंबुजा सिमेंट को आगे बढ़ने में मदद मिलेगी.