टीएनपी डेस्क(TNP DESK): कोरोना के बढ़ते मामलों से चीन, ब्राजील, अमेरिका जैसे देश जूझ रहे हैं. वहां कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों से पूरी सरकार और जनता परेशान है. दूसरे देशों में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए भारत सरकार भी एक्शन में आ गई है. बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने एक हाई लेवल मीटिंग की. इस मीटिंग में स्वास्थय विभाग के संबंधित अधिकारी मौजूद रहे.
स्वास्थ्य मंत्रालय का सभी राज्यों को निर्देश
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के मद्देनजर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को निर्देश दिया है. मंत्रालय ने सरकारों से आग्रह किया है कि वायरस के नए वैरियंट को देखते हुए पाए गए नमूनों का जीनोम सीक्वेंसिंग बढ़ाया जाए. बता दें कि मंत्रालय की ओर से राज्य सरकारों को पत्र लिखकर ये करने को कहा गया है.
मीटिंग में ये थे मौजूद
बता दें कि मीटिंग में स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारी मौजूद थे. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया के नेतृत्व में हुई बैठक में स्वास्थ्य, आयुष, औषधि विभाग और जैव प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव, भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के महानिदेशक राजीव बहल, नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) वी के पॉल और टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (एनटीएजीआई) के अध्यक्ष एन एल अरोड़ा के अलावा कई और बड़े अधिकारी मौजूद थे.
राहुल की भारत जोड़ो यात्रा पर विभाग ने ये कहा
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने राहुल की भारत जोड़ो यात्रा पर भी सुझाव दिया है. केंद्र ने कहा है कि राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कोरोना नियमों का पालन करें या इस यात्रा को कुछ दिनों के लिए स्थगित करें.