हजारीबाग(HAZARIBAGH)- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अक्टूबर को हजारीबाग आ रहे हैं.रांची के रास्ते प्रधानमंत्री हजारीबाग जाएंगे. हजारीबाग में उनका अपराह्न 2 बजे कार्यक्रम है.प्रधानमंत्री का दो तरह का कार्यक्रम हजारीबाग में रखा गया है.इसलिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. भाजपा की एक सभा भी है.एक सरकारी कार्यक्रम रखा गया है.
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर क्या है व्यवस्था जानिए
हजारीबाग में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक लगातार सुरक्षा प्रबंध की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार 7 आईपीएस अफसर को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में लगाया गया है. 45 डीएसपी,100 इंस्पेक्टर और 400 दारोगा को तैनात किया गया है. दूसरे जिलों से भी सुरक्षा बल मंगाए गए हैं.इसके अलावा रैपिड एक्शन फोर्स की दो कंपनियों की भी प्रतिनियुक्ति की गई है. विनोबा भावे विश्वविद्यालय परिसर से लेकर मटवारी मैदान के रूट को पूरी तरह से बैरिकेडिंग कर दिया गया है. विनोबा भावे विश्वविद्यालय परिसर से भाजपा के कार्यक्रम स्थल तक 500 पुलिस कर्मी को लगाया गया है. प्रधानमंत्री के लिए एसपीजी की सुरक्षा व्यवस्था रहती है.एसपीजी के कमांडो ने कार्यक्रम स्थल को अपनी निगरानी में रख लिया है.
विनोबा भावे विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित है सरकारी कार्यक्रम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विनोबा भावे विश्वविद्यालय परिसर में भी कार्यक्रम है. इसके अलावा मटवारी मैदान में भाजपा का कार्यक्रम रखा गया है. परिवर्तन यात्रा का समापन समारोह होगा. विनोबा भावे विश्वविद्यालय परिसर में प्रधानमंत्री धरती आवास जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान का शुभारंभ करेंगे. इस अभियान के तहत लगभग 79 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे.यह राष्ट्रीय योजना है जिसके तहत पूरे देश के 549 जिलों के 2740 प्रखंडों में 5 करोड़ 10 लाख से अधिक ट्राइबल लोगों को जोड़ने का प्रयास होगा. इस कार्यक्रम के दौरान 40 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय का उद्घाटन भी होगा और 2812 करोड़ रुपए से अधिक की लागत के 25 EMRS का शिलान्यास भी होगा.
विनोबा भावे विश्वविद्यालय की परीक्षा की तारीख बढ़ाई गई
विनोबा भाभी विश्वविद्यालय परिसर में 2 अक्टूबर को होने वाले प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर तैयारी लगभग पूरी हो गई है. विश्वविद्यालय के द्वारा 1 अक्टूबर को होने वाली परीक्षा अब 15 अक्टूबर को होगी. विश्वविद्यालय के अधिकारी और कर्मचारियों को विशेष पास निर्गत किया गया है.