टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : हाय-हाय, अरे शबनम ये तो फर्जी है, असली किन्नर के नाम पर लोगों को ठगता है और गलत काम करता है. आज इसे छोड़ेंगे नहीं. जहां फोन करना है कर ले. कुछ इसी तरह का नजारा रामगढ़ जिले के पतरातू रेलवे फाटक पर बुधवार की सुबह देखने को मिला. इस दौरान करीब घंटेभर तक रेलवे फाटक पर हाई वोल्टेज ड्रामा चला. इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई.
आपको बताते चलें कि पतरातू रेलवे फाटक के निकट बुधवार की सुबह करीब आधा दर्जन किन्नरों ने तीन फर्जी किन्नरों को पकड़ा. इस दौरान दो फर्जी किन्नर भाग निकले. एक फर्जी किन्नर को पकड़ लिया गया. इस दौरान फर्जी किन्नर को पकड़ने के बाद मौके पर मौजूद असली किन्नरों ने काफी बवाल किया. किन्नरों ने आरोप लगाया कि फर्जी किन्नर लड़का है. यह लड़की बनकर लोगों को ठगता है. ट्रेन आदि में पैसे आदि की उगाही करता है. साथ ही अवैध और गलत धंधा करता है. इससे उसके समाज को परेशानी होती है.