टीएनपी डेस्क(TNP DESK):जब किसी भी लड़का-लड़के की शादी होती है. तो लड़की के घरवाले लड़कों के घरवालों और दूल्हे से अपनी बेटी की ताउम्र देखरेख और प्यार से रखने की शर्त रखते हैं. और इसके बदले लड़केवाले भी इसी तरह की शर्त रखते हैं कि लड़की उसके घर में अच्छे से रहेगी. और सबका ख्याल रखेगी. और उसके घर के मान सम्मान को बढ़ाएगी. यह तो आम बात है. लेकिन हमारे देश में आजकल ऐसे ऐसे मामले सामने आते है. जिनको देखकर सुनकर लोग हैरान हो जाते हैं. एक ऐसा ही मामला सोमवार को सामने आया. जिसमें शादी से पहले एक लड़के ने लड़की वालों के सामने एक अजीब सी शर्त रखी. जिसको सुनकर घरवाले हैरान हो रह गए.
छोटी बहन के लिए बड़ी बहन ने किया अनोखा काम
हम आपको लड़के का नाम हरिओम और कांता की कहानी बताने जा रहे है. जानकारी के मुताबिक जब हरिओम लड़की देखने के लिए तो जैसे शादी फिक्स करने से पहले लड़कीवाले और लड़केवाले ने दोनों को अकेले बात करने के लिए कुछ समय के लिए छोड़ दिया. ताकि वो एक-दूसरे के बारे में जान सके. और अपनी सहमति स्वतंत्र होकर दे सके. लेकिन जब कांता ने हरिओम के सामने शादी की बड़ी शर्त रखी तो उसको सुनकर हरिओम की आंखे फटी की फटी रह गई.
कांता ने अपने पति के साथ 8वीं में पढ़नेवाली छोटी बहन से करवाई शादी
हरिओम ने जब कांता से पूछा कि क्या आपको ये शादी मंजूर है. तो कांता ने कहा कि वो अपनी बहन को अपने साथ रखना चाहती हैं. उन दोनों बहनों में अटूट स्नेह और प्यार है. तब लड़के ने कहा कि तुम्हारी बहन को कुंवारी है. इसको हमेशा साथ रखना संभव नहीं है. तब कांता ने कहा कि तब आप मुझसे और मेरी छोटी बहन दोनों से शादी कर लिजिए. जिसके बाद दोनों शादी के लिए राजी हो गए.दोनो ने घरवालों के सामने इस बात को रखा. जिसको सुनकर काफी अनबन हुई. लेकिन अंत में दोनों के घर वाले भी इस शादी के लिए मान गए. वही शादी के बाद पूरे गांव में इस अनोखी शादी की चर्चा होने लगी.
बड़ी बहन कांता उर्दू से b.ed तो छोटी बहन आठवीं पास
वैसे तो सभी लोग अपने भाई-बहनों से प्यार करते हैं. और उन्हें छोड़कर नहीं जाना चाहते हैं. लेकिन कांता का अपनी बहन से अटूट प्यार है. कांता उर्दू से b.ed की पढ़ाई कर चुकी है. जबकि उसकी छोटी बहन आठवीं पास है. और वो मानसिक रूप से कमजोर है. उसकी देखरेख की चिंता कांता को हमेशा लगी रहती है. वो हमेशा अपनी बहन को देख रेख करती है. अब उसको इस बात की चिंता थी कि शादी के बाद उसकी बहन की देखरेख कौन करेगा. जिसकी वजह से उसने अपने पति से ही अपनी छोटी बहन की भी शादी करवा दी. ताकि ताउम्र वह दोनों एक साथ रह सकें.
छोटी बहन की मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने की वजह से किया फैसला
दुल्हन बनने वाली कांता नहीं चाहती थी कि उसकी छोटी बहन की मानसिक स्थिति की कोई मजाक नहीं उड़ाये या उसके साथ किसी तरह का कोई गलत व्यवहार नहीं किया जाये. जिसकी वजह से उसने एक ही मंडप पर एक ही लड़के से दोनो की शादी करवाने की सोची.
दुल्हन की शर्त सुन पहले हैरान तो बाद में हुआ राजी
वहीं दुल्हा हरिओम ने बताया कि जब दोस्तों से इस विवाह को लेकर चर्चा की तो सबने उसका मजाक उड़ाया. लेकिन अब सभी हरिओम और उसके परिवार की कदम की तारीफ कर रहे है. दूल्हे का कहना है कि वो दोनों पत्नियों की अच्छी तरीके से रखेगा. और कभी दोनो को कोई तकलीफ नहीं होने देगा.
धूमधाम से तीनों की हुई शादी
सभी के राजी होने के बाद 5 मई को राजस्थान के टोंक जिले में इन तीनों की शादी बड़े धूमधाम से संपन्न हुआ. खुशी-खुशी हरिओम ने दोनों बहनों से विवाह मंडप में अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लिये. सदा-सदा के लिए सात जन्मों के लिए बंधन में बंध गए. पूरी नियम धर्मों के साथ गृह प्रवेश करवाया गया. और अन्य रस्में पूरी की गई. वहीं इस शादी से दोनों परिवार के लोग काफी खुश हैं.
रिपोर्ट:प्रियंका कुमारी