☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  1. Home
  2. /
  3. Trending

यहां तो हर कंकड़ शंकर है, हर कण में राम बसे हैं, ग्रामीण भारत तेजी से बदल रहा है –राम कृपाल यादव

यहां तो हर कंकड़ शंकर है, हर कण में राम बसे हैं, ग्रामीण भारत तेजी से बदल रहा है –राम कृपाल यादव

आरा( ARA) : विकसित भारत- जी राम जी" योजना में 100 के जगह 125 दिन मजदूरी की कानूनी गारंटी, भ्रष्टाचार पर प्रहार – राम कृपाल यादव* 2047 तक विकसित भारत के लिए विकसित गांव बनाना मोदी सरकार का संकल्‍प- राम कृपाल यादव कांग्रेस का “मनरेगा बचाओ संग्राम” वास्तव में “भ्रष्टाचार बचाओ संग्राम” - राम कृपाल यादव अब दिल्ली और पटना नहीं बल्कि ग्रामीण तय करेंगें अपने गांव के विकास कार्य- राम कृपाल यादव

विकसित भारत के लिए विकसित गांव बनाना जरूरी

'विकसित भारत जी राम जी’- विकसित ग्राम, स्वावलंबी भारत की आधारशिला- राम कृपाल यादव लालू जी का पार्टी समाजवाद नही परिवारवाद की नीति पर चल रही है.विकसित भारत जी राम जी योजना’ जनजागरण अभियान के तहत कृषि मंत्री राम कृपाल यादव ने आरा परिसदन में एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री मोदी 2047 तक विकसित भारत बनाना चाहते हैं। विकसित भारत के लिए विकसित गांव बनाना जरूरी है. इसी को ध्‍यान में रखते हुए मोदी सरकार ने मनरेगा के स्‍थान पर विकसित भारत गारंटी औेर रोजगार एवं आजीविका मिशन (ग्रामीण) यानि विकसित भारत जी राम जी विधेयक 2025 को संसद से पास करवाया है.

ग्राम पंचायतों को पूरा अधिकार है कि वे तय करें कौन सा काम गांव में हो

राष्‍ट्रपति के अनुमोदन के बाद यह कानून का रूप ले चुका है। यह कानून विकसित ग्राम और स्वावलंबी भारत की आधारशिला है. उन्हने कहा कि मनरेगा में 100 दिन की रोजगार की गारंटी थी जिसे नये कानून में बढाकर 125 दिन कर दिया गया है. नई योजना भ्रष्टाचार मुक्त, टेक्नोलॉजी आधारित और मजदूर केंद्रित सुधार है. काम न मिलने पर बेरोजगारी भत्ता और भुगतान में देरी पर दंड का प्रावधान है. ग्राम पंचायतों को पूरा अधिकार है कि वे तय करें कौन सा काम गांव में हो.

अब गांव अपने परिस्थितियों के हिसाब से खुद अपने विकास का प्लान बनाएगें

अब दिल्‍ली और पटना नहीं तय करेंगें कि किस गांव में कौन सा काम होगा. अब गांव अपने परिस्थितियों के हिसाब से खुद अपने विकास का प्लान बनाएगें. कृषि मंत्री ने कहा कि कांग्रेस का मनरेगा बचाओ संग्राम वास्तव में भ्रष्टाचार बचाओ संग्राम है. अब जेसीबी से तालाब खोदना और फिर उसे भर कर 80 साल का फर्जी मजदूर की फर्जी उपस्‍थिति दिखा कर पैसा निकालने के धंधे पर मोदी सरकार ने पूर्ण विराम लगा दिया है. इसी का दर्द क्रांगेस और इंडी गठबंधन को हो रहा है.

यहां तो हर कंकड़ शंकर है. हर कण में राम बसे हैं

अब केवल मिट्टी नहीं खोदेंगे, विकास की नींव रखेंगे. इंडी गठबंधन वालों को भगवान राम से भी परेशानी है और विकसित भारत से भी. यह देश ही राम का है. यहां तो हर कंकड़ शंकर है. हर कण में राम बसे हैं. नए अधिनियम का मुख्‍य उददेश्‍य जल सुरक्षा एवं जल संबंधी कार्य, मुख्‍य ग्रामीण बुनियादी ढांचा, आजीविका संबंधी बुनियादी ढांचा एवं खराब मौसम के कारण काम में कमी को कम करना है.

ग्रामीण भारत तेजी से बदल रहा है

जब मनरेगा शुरू हुई, तब ग्रामीण बेरोजगारी बड़ी चुनौती थी. आज देश के सड़क इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर, रेल एवं हवाई इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर, डिजीटल इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर, कृषि इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर, शहरी और ग्रामीण इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर में काफी परिवर्तन आया है. आजीविका में विविधता आई है। ग्रामीण भारत तेजी से बदल रहा है। 2011-12 में ग्रामीण गरीबी 25.7% थी जो 2023-24 में घटकर 4.86% रह गई. पुराना मॉडल अब आज की ग्रामीण अर्थव्यवस्था से मेल नहीं खाता है.

यह योजना गांव को आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनाने का ब्लूप्रिंट

2005 की जरूरतें अलग थीं, 2025 की जरूरतें अलग हैं, इसलिए योजना को पुनः व्यवस्थित करना आवश्यक था. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक मनरेगा पर 11.74 लाख करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं. युपीए सरकार ने 2 लाख करोड़ तो मोदी सरकार ने चार गुना से अधिक 8 लाख 53 हजार करोड़ रुपये खर्च किए हैं. इस वर्ष 1 लाख 51 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि का प्रावधान किया गया है. इसमें से 95,600 करोड़ रुपये केंद्र सरकार देगी. प्रशासनिक व्यय को 6% से बढ़ाकर 9% किया गया है ताकि रोजगार सहायकों, तकनीकी स्टाफ और मेट्स को समय पर मानदेय मिले। इसी क्रम में उन्होने ने बताया कि अब जल संरक्षण, सड़क, स्कूल, आंगनबाड़ी भवन, अस्पताल, खेत-तालाब, चेक डैम, एफपीओ संरचना, प्राकृतिक आपदा प्रबंधन जैसे ठोस कार्य होंगे.यह योजना गांव को आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनाने का ब्लूप्रिंट है

अब ये प्रधानमंत्री आवास योजना है

1980 में इंदिरा गांधी ने सभी पुरानी रोजगार योजनाओं को मिलाकर राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार कार्यक्रम शुरू किया. जिसे राजीव गांधी सरकार ने जवाहर रोजगार योजना नाम दिया. सोनिया-मनमोहन सरकार ने 26 साल बाद 2006 में इसे नरेगा किया, जिसे 2009 में मनरेगा कर दिया गया. यानि रोजगार योजना का नाम पहले से महात्मा गांधी जी के नाम पर नहीं था. जब कांग्रेस सरकार ने जवाहर रोजगार योजना का नाम बदला था तो क्या यह पंडित जवाहरलाल नेहरू का अपमान था? उसी तरह इंदिरा गांधी ने आवास योजना शुरू किया, बाद में राजीव गांधी ने उसको इंदिरा आवास कर दिया अब ये प्रधानमंत्री आवास योजना है.

इसका मतलब है कि कोई योजना अगर लंबे समय से चल रही है तो देश की आर्थिक, सामाजिक एवं अन्‍य परिस्थितियों को ध्‍यान में रखते हुए समय की मांग के हिसाब से उसमें परिवर्तन करना जरूरी हो जाता है. देश के लगभग 600 संस्थानों, योजनाओं और पुरस्कारों के नाम गांधी परिवार पर रखे गए. खेल रत्न पुरस्कार भी राजीव गांधी के नाम किया गया जबकि खेल में उनका कोई योगदान नहीं था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अपने या किसी के नाम पर योजना का नामकरण नहीं किया, बल्कि उसे सेवा से जोड़ा. उन्होने प्रेस द्वारा पूछे गए एक सवाल पर कहा कि बिहार प्रतिपक्ष का नेता चुनाव में थकने के बाद विदेश भ्रमण करने गए, आज लालू जी का पार्टी समाजवाद की नीति पर नही परिवारवाद पर चल रही है.

Published at: 07 Jan 2026 06:53 PM (IST)
Tags:Biharararam kripal yadavmodi governmentvillage
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.