रांची (RANCHI): झारखंड में विधानसभा चुनाव होने जा रहा है.कुछ महीनो में यहां विधानसभा का चुनाव होगा. सत्तारूढ़ गठबंधन सरकार चुनाव में जीत हासिल करने के लिए लगातार घोषणाएं कर रही है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन नियुक्ति पत्र बांटते जा रहे हैं. उन्होंने हाल ही में कहा है कि जल्द ही यानी विधानसभा चुनाव से पहले 40000 बेरोजगार अभ्यर्थियों को सरकारी नौकरी मिलेगी. लेकिन नियुक्ति करने वाली सरकार की एजेंसी की कार्य प्रणाली से ऐसा नहीं लग रहा है. दो दिनों में दो नियुक्ति परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है.
जानिए कौन-कौन सी परीक्षाएं स्थगित कर दी गईं
बुधवार को झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने मैट्रिक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा को स्थगित कर दिया है.आयोग ने सूचना जारी करते हुए कहा है कि 28 जुलाई को होने वाली इस नियुक्ति परीक्षा को अपरिहार्य कारण से स्थगित कर दिया गया है. यह भी कहा गया है की परीक्षा की नई तारीख जल्द घोषित की जाएगी.
इससे पहले झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने प्रारंभिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा को भी स्थगित कर दिया था.यह परीक्षा 24 जुलाई को होने वाली थी. इसकी सूचना में भी कहा गया है कि नई तारीख जल्द घोषित की जाएगी. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट जारी कर मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा है कि कहां 40000 नियुक्ति करने की बात हेमंत सोरेन करते हैं वहीं परीक्षा लेने वाली सरकारी एजेंसी दनादन परीक्षा स्थगित कर रही है.