रांची(RANCHI): मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में झारखंड कैबिनेट की बैठक आज (18 फरवरी) को की जाएगी. कैबिनेट सचिवालय ने पत्र जारी कर बताया है कि बैठक 18 फरवरी को प्रोजेक्ट भवन स्थित मंत्रिपरिषद कक्ष में शाम 4 बजे से होगी. आज की होने वाली कैबिनेट की बैठक में सरकार की ओर से विभिन्न प्रस्तावों समेत मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों को भुगतान संबंधी निर्णय लिए जा सकते है. निर्णय के बाद महिलाओं के खाते में रकम ट्रांसफर किए जाएंगे.
बताते चलें कि पिछले दो महीने से महिलाओं के खातों में राशि ट्रांसफर नहीं की गई है. इसके लिए अलग-अलग कारण बताए जा रहे हैं. लेकिन कोई आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है. एक कारण यह बताया जा रहा है कि कई लोगों ने लाभार्थी महिलाओं की जानकारी में अवैध रूप से अपना नाम दर्ज करा लिया है, जिसकी जांच की जा रही है. जांच के बाद ऐसे लाभार्थियों से राशि की वसूली की जाएगी. दूसरी वजह जो दबी जुबान में बताई जा रही है, वह यह है कि सरकार के पास इसके लिए फंड की समस्या है. इस योजना के तहत जो राशि दी जानी है, वह उपलब्ध नहीं है. हालांकि, यह भी कहा जा रहा है कि बजट में प्रावधान होने के बाद यह समस्या खत्म हो जाएगी.
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की छठी किस्त का इंतजार लाभार्थियों को है. किस्त भेजने की तारीख निकल चुकी है. ऐसे में लाभार्थियों में निराशा भी दिखाई दे रही है. किस्त न मिलने के पीछे की वजह लाभार्थियों का सत्यापन नहीं होना बताया जा रहा है. सभी की जांच की जा रही है, जिसके चलते लाभार्थी को किस्त मिलने में देरी हो रही है. सत्यापन करने के लिए बड़े पैमाने पर कैंप भी लगाए जा रहे हैं और राशन कार्डों की ई-केवाईसी की जा रही है.