टीएनपी डेस्क(TNP DESK): यूक्रेन की राजधानी कीव में एक स्कूल के पास हेलिकॉप्टर क्रैश होने की खबर आयी है. बताया जा रहा है कि इस हादसे में यूक्रेन के गृह मंत्री डेनिस मोनास्टिरस्की के साथ ही 18 लोगों की मौत हो गयी है. मृतकों में दो छोटे-छोटे बच्चे भी शामिल हैं. यह हादसा छोटे बच्चों के लिए संचालित एक स्कूल के पास हुआ था.
सोशल मीडिया में हादसे की तस्वीर सामने आयी है, इस तस्वीर में स्कूल किंडरगार्टन के चारों तरफ आग की लपटें देखी जा रही है. इस हादसे पर कीव के गवर्नर ओलिसिए कुलेबा ने अपनी संवेदना प्रकट करते हुए लिखा है कि इस हमले में स्कूल के कुछ बच्चों और कर्मचारियों की भी मौत हुई है, करीबन दो दर्जन लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
हादसे के वक्त आसमान में छाया था कुहासा
वैसे हादसे के कारणों पर कोई खुलासा नहीं किया जा रहा है, कुछ मीडिया रिपोर्ट में हादसे के वक्त आसमान में धना कोहरा होने का दावा किया जा रहा है, कुछ देर पहले ही काफी बर्फबारी हुई थी. बहुत संभव हो कि यह कोहरा ही हादसे की वजह हो, लेकिन अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.
रुस की साजिश से इंकार नहीं
वहीं कुछ लोंगों के द्वारा इसे रुस की साजिश बताया जा रहा है, उनका मानना है कि रुस के द्वारा इस हेलिकॉप्टर को निशाना बनाया जा सकता है. क्योंकि इसके आसपास में कुछ बिजली के तार भी टूटे हुए हैं. लेकिन अधिकतर एक्सपर्ट इसे मौसम की खराबी के कारण हुआ हादसा मान रहे हैं. यहां बता दें कि ब्रोबरी एक छोटा सा कस्बा है, इसकी आबादी महज एक लाख है. यह इलाका आज कल यूक्रेन और रुस के बीच युद्ध के कारण काफी बर्बादी झेल रहा है.
रिपोर्ट: देवेन्द्र कुमार, रांची